कांग्रेस का दिल्ली में सदस्यता अभियान तेज़, ज़मीनी स्तर पर दिल्ली के गरीबों के मदद के लिए कांग्रेस अग्रसर

सरकार इन बेघर लोगों को राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत तुरंत रिहायश मुहैया करे।- चौ0 अनिल कुमार

यमुना खादर में डीडीए द्वारा उजाड़े गए लोगों से दिल्ली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला- हर संभव मदद करने वादा। ज़मीनी स्तर पर दिल्लीवासिओं को कांग्रेस से जोड़ने का अभियान तेज़

जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा करने वाली सरकार गरीबों के घरोंदो को उजाड़ रही है।- अनिल भारद्वाज

यमुना खादर में डीडीए द्वारा उजाड़े गए लोगों से दिल्ली कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला- हर संभव मदद करने वादा।

सरकार इन बेघर लोगों को राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत तुरंत रिहायश मुहैया करे।- चौ0 अनिल कुमा

Addsaudi01

जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा करने वाली सरकार गरीबों के घरोंदो को उजाड़ रही है।- अनिल भारद्वा
MPNN-AINA INDIA

नई दिल्ली, 6 जुलाई, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज नगली चिल्ला, मयूर विहार यमुना खादर में डीडीए द्वारा लगभग 250 घरों को उजाड़े गए पीड़ित लोगों से मिला और उन्हें भरोसा दिलाया कि दिल्ली कांग्रेस उनकी हर संभव मदद करेगी। मोदी सरकार के इशारे पर डीडीए ने गरीब लोगों के घरों को उजाड़कर इन्हें बेघर और बेसहारा बना दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यतः पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक चौ0  मतीन अहमद, श्री विजय कुमार, पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार मौजूद थे।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि डीडीए ने यमुना खादर में जिन गरीब लोगों के घरों को ध्वस्त किया है, कांग्रेस पार्टी उनकी हर तरह से मदद करेगी और जरुरत पड़ी तो हम इनकी कानूनी तौर पर भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कैंप लगाकर इनको खाना, कपड़ा व हर घरेलू जरुरत का सामान भी उपलब्ध कराऐगी। उन्होंने कहा कि झुग्गी झौपड़ी, तोड़फोड़ व आपदा से प्रभावित लोगों की हमेशा मदद करना कांग्रेस की परम्परा और विचारधारा में है, क्योंकि हम राजनीति से हटकर लोगों की सेवा करते है।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में जहां कहीं सरकार गरीबों को उजाड़ने, उनके छोटे बड़े मकानों, झुग्गियों में तोड़फोड़ की कार्यवाही करेगी, कांग्रेस अपना हाथ बढ़ाकर पीड़ितों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि उजाड़े गए लोगों को तुरंत राहत देते हुए उनकी रिहायश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी की उजाड़ने से पहले गरीब लोगों के लिए वैकल्पिक रिहायश की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार उजाड़े गए लोगों को राजीव रत्न आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन में छूट देकर रिहायश उपलब्ध कराई जाए।

कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि सरकार जन कल्याण के कार्यों में सक्रिय होने की बजाय लोगों के घरों को उजाड़ने में लगी है। डीडीए की यह तोड़फोड़ अमानवीय है, जिसमें सैंकड़ो घरो को उजाड़ा दिया है। सरकार ने गरीबों के घरों को नही उनके सपने को तोड़ा है क्योंकि यह लोग वर्षों से यहां रह रहे थे। सरकार की तोड़फोड़ की कार्यवाही से बच्चां की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब लोगों की हर संभव मदद करेगी। गरीब लोगों की पहचान करके जिनका सब कुछ बर्बाद हो गया है उनको बर्तन, खाने का सामान व उनके बच्चों को किताबे भी दी जाऐंगी। उन्होंने कहा कि गिरी श्री भारद्वाज ने कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा करने वाली सरकार गरीबों को मकान देने की बजाय उनके घरोंदो को उजाड़ने में लगी है।

ZEA

Comments are closed.