PIB प्रेस असोसिएशन के चुनाव में के पी मालिक एक बार फिर से प्रेस कार्यकरणी के सदस्य निर्वाचित

भारी बहुमत से तीसरी बार प्रेस एसोसिएशन चुनाव जीते के पी मलिक।

वरिष्ठ पत्रकार के पी मलिक तीसरी बार प्रेस एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित – तीसरी बार कार्यकारणी सदस्य की ज़िम्मीदारियाँ उठाएंगे।

प्रेस एसोसिएशन चुनाव में के पी मलिक तीसरी बार प्रेस एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य  निर्वाचित

MPNN – AINA INDIA
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 2024 द्विवार्षिक चुनाव के बाद आए नतीजों में दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक वरिष्ठ पत्रकार के पी मलिक भारी बहुमत से पीआईबी प्रेस एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य चुने गए हैं। मलिक ने ये चुनाव निर्दलीय रूप से लड़ा और ये उनकी तीसरी जीत है।

ज्ञात हो कि ‘प्रेस एसोसिएशन’ देश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसमें के पी मलिक प्रेस एसोसिएशन के अकेले चुने गए निर्दलीय सदस्य हैं, जबकि अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पैनल के सहारे जीत मिल पाई है। इस चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार उड़ीसा के सीके नायक ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए हैं। चुनाव में पीटीआई के दो पत्रकार सागर कुलकर्णी और लक्ष्मी देवी को क्रमशः उपाध्यक्ष और महासचिव चुना गया है। ज्ञानेश्वर दयाल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। प्रेस एसोसिएशन की प्रबंध समिति में के पी मलिक और अन्य शामिल हैं।

Addsaudi01

मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक टुटेजा, चुनाव अधिकारी देवसागर सिंह के मुताबिक, प्रेस एसोसिएशन की दस सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शनिवार 13 जुलाई को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में सुबह 11 बजे से सांय पांच बजे तक मतदान हुआ और उसके एक घंटे बाद मतगणना हुई। हालांकि मतदान में पूर्व के मुकाबले इस बार खराब मौसम और छुट्टी की वजह से पत्रकारों में रुझान कम देखा गया, जिसके कारण करीब 223 मत ही डाले गये। अधिकारियों ने कहा कि प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही चुनाव लड़ने और मतदान करने का अधिकार होता है।

दरअसल, केपी मलिक का इस महत्वपूर्ण एसोसिएशन में सदस्य चुना जाना, इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे सच्ची पत्रकारिता करने के साथ-साथ सभी पत्रकारों एवं पीड़ितों साथ हमेशा खड़े दिखते हैं। शामली के एक छोटे से गांव आदमपुर में एक संपन्न चौधरी परिवार में जन्में मलिक ने अपनी शुरुआती पढाई गांव और शामली से की और उसके बाद दिल्ली का रुख कर लिया। दिल्ली आने के बाद केपी मलिक ने अपने कैरियर की शुरुआत पत्रकारिता में की और दूरदर्शन, हिंदुस्तान, बीबीसी, सहारा समय, जी न्यूज जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद करीब पांच सालों से देश के सबसे बड़े दैनिक अखबार दैनिक भास्कर समूह के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड संस्करणों में राजनीतिक संपादक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। केपी मलिक सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर निष्पक्ष होकर लिखते हैं, जिनमें वो हमेशा सच और पीड़ितों के साथ दिखते हैं। यही वजह है कि आज उन्हें सच बोलने और सही विश्लेषण करने के चलते देश के कई टीवी चैनल डिबेट के लिए बुलाते हैं और कई सामाजिक संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं।

केपी मलिक से उनकी जीत और उनके उद्देश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मशहूर समाजवादी नेता व चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि-“जिस दिन सड़क खामोश हो जाएगी, उस दिन हमारी संसद आवारा बन जाएगी।” पिछले एक दशक से हमारी पत्रकार बिरादरी का भी कुछ यही हाल देखने को मिल रहा है। अब इसे मजबूरी कहें या खौफ़, लेकिन सरकार के आगे आज मीडिया की हालत झुकने की नहीं, बल्कि रेंगने वाली बन गई है। इस तस्वीर को बदलना होगा और प्रेस एसोसिएशन की ताकत को इतना मजबूत बनाना होगा कि सरकार के सबसे बड़े कारिंदे को भी ये अहसास हो जाए कि प्रोफेशनल पत्रकारों की इस संस्था को और उससे जुड़े मुद्दों को हल्के में लेकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये काम अकेले सोलंकी और मलिक नहीं कर सकते। इसके लिए इस बार प्रेस एसोसिएशन में चुनकर आई नई टीम के हर सदस्य को ये जज़्बा पैदा करना होगा कि हम सरकार से कोई ख़ैरात नहीं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। फिर चाहे वह पेंशन हो, आवास हो या रेलवे कंसेशन की बात हो। सरकार की नजर में आज मीडिया का सिर्फ एक ही मतलब है कि या तो जो सबसे ज्यादा देखा जाता है, या फिर जो सबसे ज्यादा बिकता है।

सरकार के इस नजरिए को बदलने की जिम्मेदारी पीए की नई टीम पर है। मैं सभी नव-निर्वाचित साथियों को इस उम्मीद के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि वे इस संकल्प को बेहद शिद्दत के साथ पूरा करने में कोई कंजूसी नहीं बरतेंगे। और साथ ही पत्रकारिता के धर्म का पालन करते हुए हमेशा सच ही लिखेंगे और सच ही कहेंगे। अंत में उन सभी सदस्यों-नत्रकारों का भी दिल की गहराई से धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाते हुए तीसरी बार निर्विरोध प्रेस एसोसिएशन के सदस्य के रूप में चुनकर जिम्मेदारी दी है। मुझे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपना कीमती वोट और सहयोग देकर विजयी बनाने के लिए और मुझ पर पुनः विश्वास जताने के लिए मैं आप सभी मित्रों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता और आभार व्यक्त करता हूँ।

ZEA

Comments are closed.