संसद भवन के गेट न0 2 पर 7 नवम्बर 1966 के बलिदानी गौभक्त संतो को श्रद्धांजलि कल 7 नवम्बर 11 बजे –🙏💐🙏*
*संसद भवन के गेट न0 2 पर 7 नवम्बर 1966 के बलिदानी गौभक्त संतो को श्रद्धांजलि कल 7 नवम्बर 11 बजे –🙏💐🙏*
स्वामी करपात्री जी महाराज की अनुयायी राष्ट्रव्यापी गौरक्षण संस्था सर्वदलीय गौरक्षा मंच द्वारा आज दिल्ली संसद भवन के गेट न0 2 के सामने 1966 के गौभक्त बलिदानी संतो-गौभक्तो को 11 बजे दिन में श्रधांजलि दी जाएगी । तत्पश्चायत जन्तर – मन्तर पर पूज्य साधु संतों के पावन सानिंध्य में एक दिवसीय सत्याग्रह संत गौभक्त सम्मेलन सुनिश्चित है ।यह बात सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षि ठाकुर जयपाल सिंह नयाल ने मीडिया को बताई —
7 नवम्बर 1966 को स्वामी करपात्री जी महाराज के मार्गदर्शन में एवं पूरी गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ जी की अध्यक्षता में आयोजित 19वी – 20वी सदी के सबसे बड़े गौरक्षा आंदोलन में निहत्थे गौभक्त संतों पर तत्कालीन तानाशाही निरंकुश कोंग्रेश सरकार ने अंधाधुन गोलिया चला दी जिसमे 400 से अधिक बेकसूर साधु-संत और गौभक्त तत्काल मारे गये । और हजारों गौभक्त भगदड़ में घायल होकर 3 साल तक एक के बाद एक मरते रहे । और हजारों संतों गौभक्तों को पुलिस मारते-मारते तिहाड़ जेल में लेजाकर बंद कर दी।
आंदोलन के मुख्य नेता स्वामी करपात्री जी महाराज को तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्द्रगाँधी के निर्देश पर जेल में कैदियों ने लोहे के राडो से घायल कर मार डालने की कोशिश की यह ह्रदय विदारक दर्शय देख रहे साधु संतों ने स्वामी जी के ऊपर आकर उनको बचाया तब तक स्वामी जी का सर फुट चुका था । खबर पाकर स्वामी करपात्री जी को तत्कालीन गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा के निर्देश पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । डाक्टरों ने बताया उनकी आँखों की रोशनी चली गई । बाद में स्वामी जी ने काशी केदार घाट विश्वनाथ मंदिर में 6 महीने तक सूर्य चाक्षुसी विद्धा के अनुष्ठान से अपने आँखों की रोशनी दुबारा प्राप्त की । आखिर में इंद्रा गांधी के इस अति निंदनीय जालिया वाला बाग से भी भयानक कुकर्म से पीड़ित गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा को बलि का बकरा बनाकर स्तीफा देना पड़ा । उस दिन 7 नवम्बर को गोपाष्टमी थी इस महापाप के कारण ही इंद्रा गांधी जी की हत्या गोपाष्टमी को हुई , संजय गांधी गोपाष्टमी को मरे, राजीव गोपाष्टमी को चले गये ।
अभी भी गांधी परिवार सार्वजनिक रूप से इस महापाप के लिए माफी मांगते हुए इस महापाप का परिष्कार नही करता तब तक यह श्राप खत्म नही होगा ।
।। सर्वदलीय गौरक्षा मंच।।

Comments are closed.