हवा कहाँ ठहरी है – जो उम्मीद करें यहां ठहर जाएगी – क्या हवा भी किसी के रोके रुका है – यह बात और है की, कुछ लोग हवाई हुकूमत करते हैं।
हवा कहाँ ठहरी है – जो उम्मीद करें यहां ठहर जाएगी – क्या हवा भी किसी के रोके रुका है – यह बात और है की, कुछ लोग हवाई हुकूमत करते हैं।
एस . ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – 24 नवम्बर 2003 के बाद दलित पिछड़ी जाती का एक ऐसा चेहरा राजनितिक क्षेत्र में उभर कर सामने आया जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे पहले समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनितिक कार्यकर्ता और उसके बाद राजनीज्ञ उसका नाम है उदित राज था।
डॉ उदित राज ने 24 नवम्बर 2003 में भारत सरकार की सेवा से अपना इस्तीफा दे कर सर्वपर्थम एक समाजिक संस्था बनाया और उसके बाद ‘इंडियन जस्टिस पार्टी’ नामक एक राजनीतिक दल का गठन किया उसके बाद अपनी पार्टी को साइड कर रामविलास पासवान की लोजपा ज्वाइन किया फिर भाजपा में सांसद बने और अब कांग्रेस में डॉ.उदीत राज बने असंगठित कामगार एवम कर्मचारी कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, इनके बारे में अन्य स्थानीय समाज सेवी एवं नेतागण गया राय रखते हैं
डॉ.उदीत राज एक सुलझे हुए शिक्षित बुद्धिजीवी व समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए एक मसीहा हैं। डॉ० अग्रवाल ।
नई दिल्ली – राष्ट्रीय अंसगठित कामगर एव कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय इंचार्ज लीडरशिप डवलपमेंट राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अंशु अन्थोनी व पंजाब वाईस चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल ने डॉ उदित राज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी श्री मति सोनिया गांधी व राहुल गांधी का धन्यवाद देते हुए बढ़ाई दी।
वहीँ उदित राज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के सभी सदस्यों द्वारा इस निर्णय का स्वागत किया। डॉ.उदित राज ने राजनीतिक की शुरूआत से पहले ही दलितो गरीबो की आवाज मजबूती से उठा रहे हैं। डॉ. उदित राज एक सूझवान पढे लिखे नेता गरीबो व दलितों के मसीहा और उनके देश मे करोड़ों समर्थक है जो कि डॉ उदित राज को जान से भी ज्यादा प्यार करते है।
डॉ.उदित राज का जन्म 01 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के राम नगर के खटीक परिवार में हुआ डॉ.उदित राज भारतीय राजस्व सेवा में सन 1988 से 2003 तक कार्यरत रहें .उसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और समाज के निचले वर्गों के लोगों के कल्याण के लिये समर्पित हो गए।समाज के कल्याण के लिए 2 अक्टूबर 1997 में इंडियन जस्टिस पार्टी की स्थापना की.जिसमें अखिल भारतीय एससी-एसटी संघ का गठन किया। 2006 में डॉ. उदित राज ने इस आंदोलन में एक अहम बड़ी भूमिका निभाई, जिसका नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह ने किया था जिसमें समाजवादी पार्टी ने किसानों की भूमि अधिग्रहीत की और इसे रिलायंस कंपनी को आवंटित कर दिया गया था 2008-2009 डॉ उदित राज ने दिल्ली विकास प्राधिकरण में एक बडे़ घोटाले को उजागर किया। जिसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया था। डॉक्टर उदित राज के जीवन और संघर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री “द क्रूसेडर” जो 26 जुलाई 2018 को डॉ अम्बेडकर अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र में 15 जनपथ में प्रदर्शित की गई थी. डॉ उदित राज ऑल इंडिया एससी एसटी परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कॉंग्रेस पार्टी के सदस्य भी रहे है तथा पूर्व लोकसभा सांसद भी हैं। डॉ उदित राज अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के कल्याण के प्रति वह हमेशा तत्पर रहते हैं और आने वाले समय मे हम सभी कार्यकर्ता डॉ उदित के नेतृत्व में गरीबो मजदूरों अंसगठित कामगर के हको की लड़ाई और मजबूती से लड़ेगे. डॉ.उदित राज दलितों व पिछड़े लोगो माइनोरिटी संगठनो के समुदाय के लिए एक सामाजिक वर्कर के रूप में एक प्रभावशाली नेता है. देश में डॉ उदित राज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम मजदूरों में खुशी की लहर है।
इससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और मजदूर वर्ग को मजबूती प्रदान होगी सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाईकमान के इस फैसले का स्वागत भी किया है कि हाई कमान की तरफ से डॉ.उदित राज को जो जिम्मेदारी दी गई है पार्टी के सदस्यों को पूर्ण भरोसा है कि वे अपना कर्त्वय सच्ची निष्ठा व तनदेही से निभाएगें सभी छोटे वर्कर से लेकर बड़े नेता भी उनके साथ है
Comments are closed.