आकाशवाणी द्वार सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान- 2025

ह।में अपनी विरासत, परम्पराओं और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के सपने को जल्द साकार करना होगा।

अखण्ड भारत से विकसित भारत की यात्रा’ और वक्ता थे माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
इस वर्ष का यह आयोजन अखण्ड भारत से विकसित भारत बनने के सफर में महत्वपूर्ण साबित होगा – गौरव द्वेदी

आकाशवाणी द्वारा सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान- 2025 का आयोजन । 

 

MPNN NEWS DESK

नई दिल्ली : 29 अक्टूबर 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकाशवाणी का अति-प्रतिष्ठित कार्यक्रम सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान- 2025 का आयोजन 29 अक्टूबर को सायं नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंग भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।

Addsaudi01

इस व्याख्यान का आयोजन प्रति वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के उपलक्ष्य में किया जाता है। सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस बार के 66 वें व्याख्यान का विषय था- ‘अखण्ड भारत से विकसित भारत की यात्रा’ और वक्ता थे माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ।

डॉ. मांडवीया जी ने अपने व्याख्यान में भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भारत रत्न सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व और प्रेरक प्रसंगों से पूरे सभागार को रोमांचित कर दिया।

सम्बंधित समाचार के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👉🏽http://www.mpnn.in

उन्होंने सरदार पटेल के त्याग, परिश्रम, दूरदर्शिता और प्रशासनिक कौशल जैसे उत्कृष्ट गुणों पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने 562 रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के विद्वत्तापूर्ण योगदान को प्रासंगिक रूप से प्रस्तुत कर सभागार में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शब्द ज्योति प्रज्ज्वलित की।

उन्होंने इस संकल्प का आह्वान किया कि हमें अपनी विरासत, परम्पराओं और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के सपने को जल्द साकार करना होगा।

इस स्मृति व्याख्यान में माननीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ने की पृष्ठभूमि में सरदार वल्लभभाई पटेल की गौरवशाली विरासत का सटीक सारांश प्रस्तुत किया। उन्होंने रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के दृढ़ हस्तक्षेप के प्रेरक उद्धरणों का भी उल्लेख किया ।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. मनसुख मांडविया, डॉ. एल. मुरुगन, प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव द्विवेदी और आकाशवाणी के महानिदेशक श्री राजीव कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

👉🏽http://www.ainaindianews.com

अपने स्वागत भाषण में श्री नवनीत सहगल ने आधुनिक भारत के निर्माण और सुदृढ़ीकरण में सरदार पटेल के उत्कृष्ट योगदान और उनकी विरासत को संजोए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के भाव को प्रबल किया ।

सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान 2025 में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव द्विवेदी ने कहा कि इस वर्ष का यह आयोजन अखण्ड भारत से विकसित भारत बनने के सफर में महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क पर 31 अक्टूबर को रात 9.30 बजे किया जाएगा।

ZEA
Leave A Reply

Your email address will not be published.