आगामी चुनावों में जनविरोधी सोच रखने वाले उम्मीदवारों को वोट न दें – खोसला

आगामी चुनावों में जनविरोधी सोच रखने वाले उम्मीदवारों को वोट न दें – जनप्रतिनिधि बनते जनविरोधी – खोसला

विशेष संवादाता

  नई दिल्ली –  नेशनल पैंथर्स पार्टी के  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने 1947 जैसी-तैसी आजादी के बाद उम्मीदवारों की सोच चुनाव से पहले जनहित की रही और चुनाव जीतते ही जनप्रनिधि बनते ही जनविरोधी हो जाती है। यह अभी तक देखने को मिला, जिसके जिम्मेदार पक्ष-विपक्ष दोनों ही हैं। आज भारत की स्थिति इस कदर दर्दनीय हो चुकी है कि महंगाई चरमसीमा पार कर चुकी है, मगर आलाकमान वाहवाही लूटने में पीछे नहीं हटते व विज्ञापनों पर खामाखां का करोड़ों रुपये खर्च करने में जरा भी चूक नहीं बरतते।
पैंथर्स पार्टी जनता से निवेदन करती है कि आगामी चुनावों में जनविरोधी सोच रखने वाले उम्मीदवारों को वोट न दें। आज देश की दुर्दशा हिन्दू-मुस्लिम विवाद और महंगाई के कारण दर्दनीय हो चुकी है। आज जगह-जगह आए दिन दंगे-फसाद होते रहते हैं, जिसका कारण सरकारों की गलत नीति और नीयत का नतीजा है। भारत के मुस्लिम समुदाय से निवेदन है कि वे राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा न दें। इस्लामिक देशों में भी मुस्लिम को मुस्लिम मार रहे हैं, भारत में रहकर अपने राष्ट्र को प्राथमिकता दें एवं हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में सब मिलकर एकता का पैगाम दें और राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिले।

Comments are closed.