काको जहानाबाद में कायनात फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षा दिवस पर रंगा-रंग कार्यक्रम।
https://youtu.be/W2SdIN-cscI
काको जहानाबाद में कायनात फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षा दिवस पर रंगा-रंग कार्यक्रम।
एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)
जहानाबा – काको में कायनात फाउंडेशन शैक्षणिक संस्थान की ओर से स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आजाद, शिक्षाविद एवं भारत रत्न के पूर्व शिक्षा मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर, स्वर्गीय कलाम साहब द्वारा स्थापित शिक्षा दिवस का रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे क्षेत्र के गण्यमान्य शिक्षकों एवं शिक्षाविद तथा स्वतंत्रता सेनानी और समाज सेवियों ने भाग ले कर मौलाना अबुल कलाम के जीवनी एवं उनके द्वारा भारत मे शिक्षा के प्रति विशेष योगदान पर अपने अपने व्याख्यान दिये।
इस अवसर पर कायनात फाउंडेशन के संस्थापक शकील अहमद काकवी ने 2050 से लगभग 30 साल पहले जहानाबाद जिले के शैक्षिक रोड मैप की योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की आज आवश्यकता है कि हम आधी रोटी खायें परन्तु अपने कामाई का आधा पैसा अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें तभी हम भारत को नई दिशा दे सकते हैं और बेहतर दशा बना सकते हैं ।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ समाज सेवी जनाब लतीफ शम्सी साहब ने मौलाना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के विशेष कर गरीब पिछड़े दलित मुस्लिम समुदायों के लिये मौलाना आज़ाद शिक्षा के प्रति एक प्रेरणास्त्रोत हैं, उनके योगदान को नकार नही जा सकता यदि भारत के नयी नस्लों को अपने साथा भारत की उन्नाति चाहिए तो उनके जीवन को पढ़ना होगा और उनसे प्रेरणा ले कर ही उन्नति की ओर बढ सकते हैं। इसलिये की मौलाना आज़ाद के जीवन से जहां शिक्षा की प्रेरणा मिलती है वहीं सभ्यता और संस्कार भी उनके जीवन से सीखने को मिलता है।

Comments are closed.