केजरीवाल सरकार का जनता को मुफ्त – यात्रा , राशन व भाषण, दीपावली पर अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं?

केजरीवाल सरकार का जनता को मुफ्त – यात्रा , राशन व भाषण, दीपावली पर अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं?

केजरीवाल सरकार का जनता को मुफ्त – यात्रा , राशन व भाषण, दीपावली पर अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं?

केजरीवाल जी कर्मचारियों को तनख्वाह दो,
मुफ्त बांटना छोड़ो-खोसला

       एस. ज़ेड.मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली – 2022 में 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा होने बाद हर राजनीतिक दल सक्रिय हो गई है और जनता का मुफ्त वोट बटोरने कर 5 वर्षों तक सत्ता का मलाई खाने के लिये आतुर चुनावी घोषणा कर जनता को लुभाने लिये नित्य नये नये वायदे कर रही हैं वहीं दिल्ली सरकार भी चुनावी घोषणा करते तक नही रही है इसी संदर्भ में  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने एक विज्ञप्ति जारी कर भारत की राजधानी के लिये दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय श्री अरविंद केजरीवाल से निवेदन किया कि मुफ्त में बांटना छोड़ें और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को उनकी मेहनत की तनख्वाह अदा करने का शीघ्र निर्देश दें। उन्होंने कहा कि आज एक सिविल डिफेंस के कर्मचारी से बात करने से पता चला कि उसको जून की तनख्वाह अब दी जा रही है। मुख्यमंत्री कृपया घोषणा करें कि बाकी छः महीने की तनख्वाह कब मिलेगी। त्यौहारों के मौके पर लोगों को पाई-पाई के लिए मोहताज करना एक सामाजिक अपराध है, जिससे लोगों का मनोबल गिरने के साथ-साथ भयानक मानसिक बीमारियां होने का खतरा तलवार की तरह समाज के सिर पर लटक रहा है।

          श्री खोसला ने कहा कि आप मुफ्त में दिल्लीवासियों को अयोध्या की यात्रा करवा रहे हैं, उससे ज्यादा जरूरत है कर्मचारियों को तनख्वाह मिल जाय, ताकि उनके परिवार दिवाली हंसी-खुशी मना सकें। सिविल डिफेंस के कर्मचारी से मालूम चला कि उन्हें प्रतिदिन 763₹ मिलता है, मगर महीने में किसी को 2 दिन, किसी को 4 दिन, किसी को 10 दिन नौकरी मिलती है और किसी बेचारे को तो काम भी नहीं मिलता, क्योंकि नौकरी पाने के लिए कुछ न कुछ तो उनको रिश्वत के रूप में देना पड़ता है। उन्होंने केजरीवाल सरकार का ध्यान सड़क पर ‘रेड लाइट ऑन, वाइकल ऑफ‘ करने का आदेश पर कहा कि इस पर भी खामाखां का पैसा बर्बाद हो रहा है।
श्री खोसला ने श्री केजरीवाल से निवेदन किया कि वे जनता का पैसा ऐसे बर्बाद न करें, कर्मचारियों को तनख्वाह शीघ्र अतिशीघ्र दें, फालतू के खर्चे पर रोक लगाएं। श्री खोसला ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य और केंद्र सरकार ने जनता को परेशान करने की सौगंध खा रखी है। पैंथर्स पार्टी जनता से अपील करती है कि झूठ बोलने वाले जनविरोधी राजनीतिक दलों के खिलाफ आवाज उठाएं, ताकि आने वाले समय में जनता सावधान होकर ऐसे शासकों को चुनावों में सबक सिखा सकें।

Comments are closed.