*केजरीवाल सरकार ने ग्रीन पार्क बहुस्तरीय कार पार्किंग गिरने की जांच के दिए आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट*

केजरीवाल सरकार ने ग्रीन पार्क बहुस्तरीय कार पार्किंग गिरने की जांच के दिए आदेश, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट*

भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार और घपलेबाजी के भेंट चढ़ा ग्रीन पार्क का बहुस्तरीय पार्किंग: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

नई दिल्ली – केजरीवाल सरकार ने ग्रीन पार्क बहुस्तरीय कार पार्किंग घटना की जांच के आदेश दिए है|  डायरेक्टर ऑफ़ लोकल बॉडीज को 15 दिनों में इसकी रिपोर्ट देनी होगी| शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी व उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेगी| इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने डायरेक्टर ऑफ़ लोकल बॉडीज को आदेश दिया है कि पीडब्लूडी से इसकी जांच करवाई जाए और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि पार्किंग निर्माण की खामियों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ करवाई की जा सके| उन्होंने बताया कि एमसीडी द्वारा आस-पास के दुकानदारों से पार्किंग कन्वर्जन चार्ज के नाम पर मोटा पैसा वसूला गया| व्यापारियों की दुकानें सील की गई और पार्किंग का निर्माण किया गया लेकिन एक साल के भीतर ही पार्किंग भाजपा शासित एमसीडी के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई और ढहने लगी है। जिससे काफी कारों को नुकसान हुआ है|

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा दिल्ली में एमसीडी का शासन चला रही है और हमेशा पैसों की कमी का रोना रोती है लेकिन जब हाथ में पैसा आता है तो जनता के टैक्स के पैसों में भ्रष्टाचार व बेईमानी करती है| ग्रीन पार्क की बहुस्तरीय पार्किंग भाजपा शासित एमसीडी के इसी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है| उन्होंने कहा कि पिछले साल नवम्बर में भाजपा के नेताओं द्वारा बड़े जोर-शोर के साथ इस पार्किंग का उद्घाटन किया गया लेकिन 1 साल के अंदर ही ये पार्किंग टूट गई| पार्किंग के अंदर बिजली से चलने वाले फ्लोर प्लेट्स गिरने लगे| जिससे कई कार क्षतिग्रस्त हो गई और लोगों का भारी नुकसान हुआ। भगवान का शुक्र है के किसी व्यक्ति की जान को कुछ नही हुआ। जाहिर सी बात है कि ये भाजपा के घपलेबाजी और भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि पार्किंग एक साल तक भी नहीं टिक पाई|

श्री सिसोदिया ने साझा किया कि पार्किंग बनने के दौरान भाजपा शासित एमसीडी द्वारा आस-पास के दुकानदारों से पार्किंग कन्वर्जन चार्ज के नाम पर मोटा पैसा वसूला गया| व्यापारियों की दुकानें सील की गई और पार्किंग का निर्माण किया गया| लेकिन इसका नतीजा सभी के सामने है| भ्रष्टाचार और घोटाले के भेंट चढ़ चुकी ये पार्किंग गिरना शुरू हो चुकी है| भाजपा शासित एमसीडी ने जनता के साथ बेईमानी कर उनके टैक्स के पैसों को तो बर्बाद किया ही है साथ ही इस पार्किंग में उनकी गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है| उन्होंने अख़बारों के हवाले से बताया कि इस पार्किंग को शुरू करने से पहले उसका सेफ्टी ऑडिट भी नही किया गया था|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी व उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेगी| उन्होंने साझा किया कि इस मामले पर गंभीरता के साथ संज्ञान लेते हुए उन्होंने डायरेक्टर ऑफ़ लोकल बॉडीज को आदेश दिया गया है कि पीडब्लूडी से इसकी जांच करवाई जाए और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि खामियों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ करवाई की जा सके| उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा के गिने-चुने दिन बाकि है उनको किसी तरह से निकाल ले और कोई कोताही न बरते|
******

Comments are closed.