त्योहारों के अवसर पर 392 विशेष ट्रेनों , रेलवे का बड़ा तोहफा, आज से चलेंगी।
त्योहारों के अवसर पर 392 विशेष ट्रेनों , रेलवे का बड़ा तोहफा, आज से चलेंगी।
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने वर्तमान में चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों के अलावा त्योहारी सीजन की भीड़ को राहत देने के लिए आज से 30 नवंबर तक 392 त्यौहार की विशेष रेलगाड़ियां चलाना शुरू कर दिया है।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लेकर कुछ दिशा-निर्देशों जारी किए हैं, जिनमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही अगर यात्री कोरोना पॉजिटिव हैं और वह इस बात को छिपाता है तो उसपर जुर्माना और कारावास दोनों का प्रावधान किया गया है।
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी और लखनऊ जैसे स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये गाड़ियां केवल 40 दिनों के लिए चलेंगी। वर्तमान में कुल 666 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जबकि सभी नियमित ट्रेनों को महामारी के मद्देनजर अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का किराया विशेष ट्रेनों के लिए लागू होने वाले लोगों के अनुसार होगा। रेल मंत्रालय ने कहा, जिसका अर्थ है कि ‘विशेष शुल्क’ लगाया जाएगा, जिससे मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए की तुलना में टिकट 10-30% तक महंगा हो जाएगा।
‘विशेष शुल्क’ को दूसरी श्रेणी के लिए मूल किराया के 10% और अन्य सभी वर्गों के लिए 30% मूल किराया के रूप में तय किया गया है।
मंत्रालय ने 13 अक्टूबर को घोषणा की थी कि त्योहारों की भीड़ को दूर करने के लिए रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के ऊपर ‘फ़ेस्टिवल स्पेशल’ सेवाओं की 196 जोड़ियों (392 ट्रेनों) को 20 अक्टूबर 2020 और 30 नवंबर 2020 तक संचालित करने की मंजूरी दी। इन त्योहारों के लिए किराया विशेष सेवाओं के लिए लागू होगा।
आरपीएफ ने जारी दिशा निर्देश में कहा, ‘चूक से कोरोना वायरस के प्रसार में सहायता करने की संभावना है। किसी भी रेलवे में यात्रा करने वाले या किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरे में डालने की संभावना और रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 145, 153 और 154 के तहत कारावास या जुर्माना के साथ दंडित किया जा सकता है।