पंजाब की जनता को मौलिक अधिकार चाहिये न कि फ्री का उपहार – डॉ, नरूला – खोसला
पंजाब की जनता को मौलिक अधिकार चाहिये न कि फ्री का उपहार – डॉ, नरूला – खोसला
एस. ज़ेड.मलिक
लुधियाना – क्या राजनीतिक पार्टियां पंजाब के लोगों को भिखारी समझती हैं जो हर तीसरे दिन मुफ्त मुफ्त का ऐलान कर रही है -डॉक्टर नरूला श्री राजीव खोसला ने पंजाब बचाओ सांझा मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने साझा बयान कहा कि पंजाब के जनता की पहली प्राथमिकता है मौलिक अधिकार शिक्षा, स्वास्थ , सुरक्षा और रोजगार है, न कि हर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी वादा हर सुविधा फ्री का उपहार – पंजाब की जनता समझदार है। वह अब हर राजनीतिक दाव पेंच को अब अछि तरह समझ रही है। डॉक्टर नरूला राजीव खोसला
राष्ट्रीय चेतना अभियान के अंतर्गत हुमन राइट प्रोटक्शन काउंसिल डॉ कुंवर ओंकार सिंह नरूला द्वारा लुधियाना में पंजाब वह पंजाबियत को बचाने के लिए बुद्धिजीवियों की बैठक रखी जिसमें शहीद करतार सिंह सराभा के गांव से देव सराभा जो शहीद परिवारों की लड़ाई लड़ रहे हैं वह मुख्य अतिथि थे अभियान के संयोजक राजीव जोली खोसला ने काउंसिल के चेयरमैन कुंवर ओंकार सिंह नरूला कि पूरे पंजाब में पकड़ देखते हुए पंजाब की जनता के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से संपर्क करने को कहा पक्ष विपक्ष छोड़कर सभी ने उन्हें आश्वासन दिया हम हम आपके साथ हैं पंजाब और पंजाबी की रक्षा के लिए हम सदैव आपके साथ हैं डॉक्टर नरूला जी ने कहा कि पंजाब की जनता को फ्री में कोई भी चीज की जरूरत नहीं है मगर हम पंजाब बचाओ सांझा मोर्चे के तहत पंजाब की जनता को इतना सक्षम बना देंगे कि वह अन्य राज्यों को भी फ्री दे सकता है सरकार की नीति और नियत साफ हो तो बरकत बरकत है मगर सरकार के नुमाइंदे बनते ही वह अपने औरअपने नजदीक नजदीकयों का सोचते हैं जनता को भूल जाते हैं क्योंकि 5 साल तक जनता का खून पसीने की कमाई पर आराम फरमाते हैं देव ने भी कहा कि हम पिछले 25 वर्षों से क्रांतिकारी वीरों की परिवारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं मगर सरकारे सिर्फ आश्वासन देती हैं चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को भी किस प्रकार 1 साल तक सड़कों पर ले कर बैठना पड़ा फौजियों की क्या हाल है सेवा के दौरान वा रिटायरमेंट के बुरे हाल हैं और पूर्व सैनिकों में गुस्सा किस प्रकार पनप रहा है यह भी पंजाब की जनता से छुपा नहीं है खोसला ने कहा कि राजधानी का मुख्यमंत्री कोरोना के दौरान अन्य राज्यों से आए मरीजों के राजधानी के अस्पतालों में इलाज कराने पर आपत्ति थी तो वह पंजाब के जनता के बारे में क्या सोचेगा यह आप सब समझ लो दिल्ली से हितेश शर्मा कलाकार ने आकर क्रांतिकारी वीरों की नाट्य रूपांतर में भावना पेश की सारा कार्यक्रम कुलविंदर सिंह बॉबी गुलाटी जी नेशनल जनरल सेक्टरी ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के कार्यालय में रखा गया था वह दिल्ली से आए खटीक समाज के महासचिव चमन नागर व तमिलनाडु से क्रिश्चियन समाज से ए ज राजान मुस्लिम समाज से मोहम्मद नजीर ,जीत शर्मा ,करमजीत सिंह चौहान, पूनम शर्मा, राजकुमार सिद्धू वाअन्य देशभक्तों ने बैठक में भाग लिया और पंजाब को बचाने का संकल्प भी लिया बाकी अन्य राजनीतिक दलों का खुलासा शीघ्र एक बड़ी बैठक में किया जाएगा।
Comments are closed.