बिहार मलिक कोर कमेटी की संगठनात्मक बैठक-एसजेड मलिक

नई दिल्ली – आज दिनांक एक अगस्त 2021 दिन इतवार को 2 बजे दिल्ली में रह रहे बिहार से सम्बंधित मलिकों के गेटटुगेदर करने के दिल्ली एनसीआर बिहार मलिक कमेटी के कोर कमेटी के 10 सदस्यों की बैठक रियाज़ुल हक़ कैथा पैठाना वाले के यहां आग़ा अपार्टमेंट में हुई जिसमे अज़ीज़ अहमद, एहसान उल्लाह मलिक, एजाज़ अख्तर अबुफ़ाज़ल, वासिमुद्दीन मलिक ज़ाकिर नगर, एजाज़ अहमद , साजिद उबैद, ज़कि अख्तर शाहीनबाग, एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार) पूठकलां रोहिणी सेक्टर 20, शाहनवाज़ आलम, नागलोई, फिरदौस मलिक, हेना मलिक, आग़ा मंज़िल ने बैठक में भाग लिया। इस बैठक में करोना के माहौल में प्रशासनिक दबाव के मद्देनजर 22 अगस्त को ग़फ़्फ़ार मंज़िल के आग़ा अपार्टमेंट में 50 से 70 मलिकों के साथ दिल्ली एनसीआर में रह रहे बिहार से मुनसलिक मलिकों के डेवलपमेंट के लिये एक गेटटुगेदर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया। जिसका का मक़सद या एजेंडा था बिहार से मुनसलिक मलिको को एक दूसरे से जान पहचान , आपस मे शादी ब्याह रिश्ता कायम करना, गरीब के बच्चों को शिक्षित करना एवं प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के लिये सहयोग करना – ज़रूरतमंद को मदद करना।
इस अवसर पर गेटटुगेदर की व्यावस्था लंच , चेयर , जगह , की व्यावस्था, के लिये अज़ीज़ अहमद साहब एहसानुल्लाह मलिक धमौल मोहम्मद शाहनवाज़ मलिक पकाही, एजाज़ अख्तर बगवार, एस. ज़ेड.मलिक(पत्रकार) मोहम्मद वसीम काको, ज़कि अख्तर मलाठी शाहीनबाग, ने सहयोग करने की ज़िम्मीदारी ली। इस बैठक में 22 अगस्त रविवार में एक छोटा गेटटुगेदर करने की सहमति बनी उस बैठक में दिल्ली एनसीआर में बिहार प्रवासी मलिकों का एक बड़ी बैठक की योजना तैयार किया जाएगा जिसमे मलिक परिवार भी शामिल हो सकेंगे ।

Comments are closed.