अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज …..
बिडेन के राष्ट्रपति बनने संभावना। कमला हैरिस के नाम पर ट्रम्प आग बगुला।
“लोग उन्हें (अमेरिकी डेमोक्रेटिक उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार – कमला हैरिस को पसंद नहीं करते हैं। कोई भी उन्हें पसंद नहीं करता है। वह कभी भी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं हो सकती हैं। यह हमारे देश का अपमान होगा-ट्रंप
नई दिल्ली – इनदिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। राजनीतिक विश्लेषक अपनी-अपनी तरह से प्रत्याशियों का आंकलन कर रहे हैं। लेकिन कोई भी समीक्षाकार अब तक दावे से स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं कि आखिर कौन अंत में सत्ता पर क़ाबिज़ कौन होगा। हालांकि इस बारे में बात करने पर ऑब्जरवर सिसर्च फाउंडेशन के प्रोफेसर हर्ष वी पंत और जेएनयू के प्रोफ्रेसर डॉक्टर बीआर दीपक ने माना कि ओपेनियम पोल में बिडेन आगे चल रहे हैं। लेकिन एक तरफ जहां पंत मानते हैं कि दो माह में ट्रंप मजबूत पकड़ बना सकते हैं वहीं, दीपक का काफी हद तक मानना है कि राष्ट्रपति की गद्दी पर बिडेन ही काबिज होंगे। हालांकि, वो ये भी कहते हैं कि बिडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत से अमेरिका के संबंधों में कुछ प्रतिकूल असर जरूर पड़ सकता है। प्रोफेसर दीपक के मुताबिक बिडेन की विदेश नीति में चीन उस तरह से नहीं दिखाई देगा जो ट्रंप की विदेश नीति के तहत दिखाई दिया है। उनकी राय में चीन के मुद्दे पर दोनों नेताओं की राय काफी कुछ अलग है।
ट्रंप जहां चीन के प्रति पूरी तरह से आक्रामक दिखाई देते हैं वहीं बिडेन में वो आक्रामकता नहीं है। पंत का भी यही मानना है। उनके मुताबिक चीन के मुद्दे पर यदि बिडेन ट्रंप का विरोध नहीं कर रहे हैं तो वो चीन के प्रति समर्थन भी नहीं जता रहे हैं। इसका अर्थ है कि कहीं न कहीं दोनों की पॉलिसी इसको लेकर काफी कुछ एक है। प्रोफेसर दीपक की राय में बिडेन चीन के प्रति वो रवैया नहीं रखेंगे जो ट्रंप का है। इसलिए मुमकिन है कि यदि वो राष्ट्रपति चुनाव जीत चीन पर जो पाबंदियां आज हैं वो कल न रहें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर हमला करते हुए कहा कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते और अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो यह अमेरिका का अपमान होगा। ट्रंप ने कहा कि यह याद रखना बहुत आसान है कि यदि बिडेन जीतते हैं तो चीन जीतता है।
उत्तरी कैरोलिना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास एक ऐसी स्थिति है जहां हम दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं और हमें इसे बंद करने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि चीनी प्लेग आया। अब हमने अर्थव्यवस्था खोल दिया है।
उन्होंने कहा, “लोग उन्हें (अमेरिकी डेमोक्रेटिक उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
कमला हैरिस) को पसंद नहीं करते हैं। कोई भी उन्हें पसंद नहीं करता है। वह कभी भी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं हो सकती हैं। यह हमारे देश का अपमान होगा।
उन्होंने कहा यह स्पष्ट था कि आखि क्यों चीन और दंगाई बिडेन को जिताना चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी नीतियों से अमेरिका का पतन होगा। हैरिस पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह दिलचस्प था कि बिडेन ने उन्हें दौड़ से बाहर होने के बावजूद आगामी चुनावों में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए चुना।
इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजदूर दिवस के बाद राष्ट्रपति चुनाव अभियान के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही अर्थव्यवस्था और अमेरिकी श्रमिकों की समझ को लेकर सोमवार को एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला।