अपना दल (एस) ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वी० पी० सिंह की जयंती
सुल्तानपुर:- देश के बहुसंख्यक या यूं कहें कि ओबीसी आबादी को समाज की मुख्य में जोड़ने का ऐतिहासिक फैसला लेने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वी० पी० सिंह की जयंती आज अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा की अगुवाई पार्टी कार्यालय पर मनाई गयी, पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया,जिलाध्यक्ष के साथ साथ जिलाउपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव व जिलाउपाध्यक्ष राहुल सोनकर और जिला मीडिया सचिव राज कुमार शर्मा ने फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया,पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वी पी सिंह जो खुद तो विष पी गए और हमे अमृत दे गए उनके जीवन परिचय पर बोलने के लिए मेरे शब्द नही है,बस इतना कहूंगा कि हाशिये पर खड़े करोड़ो लोगो की जिंदगी सिर्फ एक फैसले पर गयी।सदियों से चली आ रही दास्तां को खत्म कर वंचितों को अधिकार देने वाले ने आज के ही दिन जन्म लिया था।ये वही राजा है जो जिन्होंने परिजनों के विरोध करने के बावजूद सैकड़ो एकड़ अपनी पुश्तैनी जमीन बाट दिया था जानकारी मुताबिक ऐसा करने के बाद पूरा परिवार इनसे ताउम्र नाराज रहा,जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व वी पी सिंह ने मंडल कमीशन लागू किया तो उनके सभाओं में पत्थर भी चले लेकिन फैसले अटल रहे और मंडल कमीशन लागू हुआ।
Comments are closed.