आईटीपीओ ने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के लिए जारी किया दिशा निदेश !!
आईटीपीओ ने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के लिए जारी किया दिशा!!
आम आदमियों के लिये मेला खुलते ही पहले ही दिन लगभग 370000 दर्शकों ने टिकट खरीदे। झारखंड, बिहार, और दिल्ली का चांदनी चौक पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र।
एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला लगा हुआ है जहां अंतर्राज्यीय, और अंतर्राष्ट्रीय, सूक्ष्म, मध्य एवं लद्यु ओद्योग के निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगे हुए है वहीं बिहार और झारखंड पवेलियन तथा नवनिर्मित चांदनी चौक का मॉडल भी दर्शकों के आकर्षण के केंद्र बना हुआ है।
ज्ञात हो कि यह मेला 14 नवम्बर से आरम्भ हुआ है और 27 नवम्बर तक चलेगा, इस मेले को 14 से 18 नवम्बर तक विशेष व्यापारिओं तथा अतिविशिष्ठ लोगों के लिये खुला था परन्तु अब 19 नवम्बर से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है।
कार्यालय सूत्रों द्वारा 19 नवम्बर से आम दर्शकों के लिये खुलते ही इस मेले में पहले हैं दिन लग-भग 37000 टिकट की 3 बजे तक बिक चुका था। आगे इस मेले में प्रति दिन 70000 से एक लाख तक दर्शकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षों से कोवित19 के प्रकोप एवं प्रगति मैदान पुनवास नवीकरण के कारण इस प्रकार का कोई प्रदर्शनी नहीं लगाया गया था, इस वर्ष न चुनाव न कोवित 19 का खतरा इसलिये लिये दोनों सरकारें दिल्ली में अब अपना कुछ नया प्रदर्शन करने के विचार से इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में छूट दे रही हैं ?
वहीं इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) ने आईआईटीएफ में आने वाले दर्शकों के लिये कुछ दिशा निदेश जारी किये हैं, आईटीपीओ में मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों से निवेदन किया है की जो भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला देखना चाहते हैं वह अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से अग्रिम एडवांस टिकट खरीद लें ताकि उन्हें धक्के व भीड़ का सामना न करना पड़े अपने परिवार के साथ स्वतंत्र रूप से मेले लुत्फ उठायें , मेले में प्रवेश के लिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन/प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन (प्रगति मैदान को छोड़कर , 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध हैं। सुप्रीम कोर्ट मैटो स्टेशन पर मेला प्रवेश टिकट नहीं मिलेगा और न प्रगति मैदान पर कोई टिकट काउंटर उपलब्ध है, और न तो इस वर्ष कार पार्किंग ही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ज्ञात हो कि प्रगति मैदान में इस समय पुर्णिमान का कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नही हो पा रहा है। इस वर्ष, दर्शकों के प्रवेश की सुविधा केवल पांच गेटों यानी गेट नंबर 4, 5ए और 5बी (भैरों रोड पर) और गेट नंबर 10 (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन/प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन) से होगी। अंदर कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है , मेला दर्शकों के लिये भैरो मार्ग एवं नेशनल स्टेडियम पर शुल्क युक्त पार्किंग हैं जहां विज़िटर अपने रिस्क पर अपनी कार पार्किंग करंगे। भैरो मार्ग से मेले में आने के लिये 4 नम्बर गेट जहां रोबिन बस सर्विस की सेवाएं उपलब्ध है जो विजिटर्स को हॉल तक छोड़ेगी और गेट तक वापस ले जाएगी, वही नेशनल स्टेडियम पार्किंग करने वालों के लिये सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 10 से प्रवेश है जहां केवल सीनियर सिटीजन, और दिव्यांग के लिये ई-रिक्शा उपलब्ध है।
वहीं आईटीपीओ ने अपने यहां आने वाले दर्शकों के लिये मास्क अर्निवार्य लगाना और सामाजिक दूरियां बना कर मेला घूमने का निर्देश दे रही है परन्तु मेले में न समाजिक दूरियां देखने को मिल रही हैं और ना मास्क पर इतना किसी का ध्यान ही है, किसी का गले पर मास्क देखने को मिल रहा है तो किसी के मुंह पर तो किसी के सिरे से गायब। बहरहाल नवनिर्माण हाल नम्बर 2,3,4,5 जहां प्रोटोकॉल कार्यालय एवं अन्य गृहहस्ती वस्तुएं, स्वस्थ्य सम्बन्धी वस्तुएं, तथा शौक़ सिंगार के स्टॉल लगे हुए हैं वही इन हाल बाहर दो ओपन थियटर चलाये जा रहे जहां एक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं वहीं दूसरे में राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ अतिथियों के स्वागत एवं समारोह किया जा रहे हैं। तथा कोर्ट-फ़ूड बनाया गया है जहां अन्य राज्यों के अनेकों प्रकार के खानेवाले व्यंजनो का स्टॉल मिलेगा। वहीं हाल नम्बर 7 में भारत के अन्य राज्यों के सूक्ष्म एवं मध्य तथा लघु-उद्योगों द्वारा निर्मित विभिन्न समाग्रियाँ का स्टॉल देखे जा सकते हैं वही 9,10,11,12, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स एवं अन्य देशों के कुछ लुभावने वस्तुओं का स्टॉल देखे जा सकते है।
Comments are closed.