कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू से हो रही अनगिनत मौतें, सरकार बेखबर

कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू से हो रही
अनगिनत मौतें, सरकार बेखबर – खोसला


  नई दिल्ली –  दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने सरकारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा पर सरकार का किसी प्रकार का भी कंट्रोल नहीं है।  कई जगह मरीज जमीन पर लेटकर भी इलाज करा रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली के हॉस्पिटल्स तथा दिल्ली व केन्द्र सरकारों की कलई खुलती नजर आ रही है। लोग हॉस्पिटल्स में परेशान हैं, बल्कि मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश और पंजाब का भी कुछ ऐसा ही हाल है, क्योंकि सही इलाज की व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है। हॉस्पिटल आज भी कोरोनाकाल की तरह बेलगाम हैं और सरकारें तानाशाहों की तरह व्यवहार कर रही हैं। मास्क सांस लेने के लिए नीचे करने पर 2500 का जुर्माना लगता है, जबकि अस्पताल में दूसरे मरीजों से संक्रमण होने का खतरा हर वक्त रहता है, क्योंकि दिल्ली के सभी अस्पताल इस वक्त फुल हैं, एक बैड पर तीन-तीन लोग इलाज करा रहे हैं।
सभी नेता अपनी चुनावी बिसात बिछाने में व्यस्त रहते हैं। हॉस्पिटल अपनी मनमानी में लगे हैं। जब शासन अंधा होता है तो नौकरशाही जनता से मूंह मोड़ ही लेती है। देखते ही देखते डेंगू भी महामारी का रूप धारण करता जा रहा है। सरकार को परवाह नहीं कि यह कितने लोगों को निगलेगा। जनता भी इसमें कम जिम्मेदार नहीं, क्योंकि इस बार पंजाब का चुनाव कोरोना में सरकारों से हुई लापरवाही पर होना चाहिए था, मगर अफसोस जनता फिर धर्म के फंदे में ही फंसा रहना चाह रही है।
अगर थोड़ा भी पिछली तकलीफों की याद हो और वोट सोच-समझ कर दें तो शायद नेताओं को काम का भी ध्यान दिलाया जा सकता है। देश का चौथा स्तंभ मीडिया भी डरकर चुप्पी साधे बैठा है। स्वतंत्रता का क्या मतलब है, यह कहना बेमानी हो गया है।

Comments are closed.