ग्रीन इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (GIRD) को केरल के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया।
ग्रीन इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (GIRD) को केरल के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया।
एस. ज़ेड.मलिक(पत्रकार)
नई दिल्ली – केरल के वायनाड डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी रेडियो ने 1996 से स्थित नई दिल्ली में नियमित संचालित अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ, ग्रीन इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (GIRD) को पुरस्कृत किया। ज्ञात हो कि गिर्ड की ओर से एवार्ड का एक भव्य समारोह होना था परंतु स्थिति के मद्देनजर केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कोई तिथि तय न करते हुए अपने समारोह को अस्वीकार कर दिया तथा आगामी कार्यक्रम को रद्द करने की सलाह दी।
बहरहाल , गिर्ड के पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल की एक औपचारिक बैठक की गई। इस अवसर पर गिर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेन्द्रन अचारी, सचिव एके समशुद्दीन, जरीना शमशुद्दीन ने केरल के राज्यपाल, माननीय श्री आरिफ मोहम्मद खान जो अपनी आधिकारिक यात्रा में दिल्ली स्थित केरला भवन में एक विशेष बैठक के दरमियान मुलाक़ात कर केरल में कम्युनिटी रेडियों बढ़ावा देने एवं केरल के पर्यावरण को स्वक्ष बनाने तथा कोविट19 के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रण करने पर विचार विमर्श करते हुए राज्य में फैलते महामारी को नयंत्रण के लिये एक प्रोजेक्ट पेश किया। ज्ञात हो कि केरल के राज्यपाल इस समय नई दिल्ली माफ़ियर गार्डन स्थित अपने घर पर आए हुये हैं।