दिल्ली में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला की गहमा गहमी – डीएमआरसी सक्रिय !!

दिल्ली में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला की गहमा गहमी – डीएमआरसी सक्रिय – 19 से आम लोगों के लिये !!

एस. ज़ेड . मलिक (पत्रकार)

 

नई दिल्ली – इनदिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर 2021से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है, यह मेला जब भी दिल्ली में आता है दिल्ली वासियों का उत्साह देखने को बनता। जबकि कविट 19 एवं दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप के कारण उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इनदिनों लोग घरों से कम निकल रहे हैं फिर भी दिल्ली वासी तथा आस-पास के लोगों का मेला दर्शन करने का तांता देखने को मिल रहा है। यह मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। जबकि 19 नवम्बर से आम लोगों के लिये यह मेला सुचारू रूप से खुल जायेगा। इस मेले के दर्शन के लिये दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार ने अपने अपने अस्तर से टिकट की व्यावस्था करा रखी है।


अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में घूमने के लिये टिकट खरीदना काफी आसान हो गया है। इस मेले के दर्शन के लिये दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध हैं। इससे समझा जाता है कि लोगों को टिकट खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी।


ज्ञात हो कि कोविड-19 के चलते इस मेले का आयोजन पिछले साल स्थगित कर दिया गया था। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अनुसार वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री ‘व्यावसायिक दिनों’ (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी. व्यापार मेले के ‘व्यावसायिक दिन’ 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी।

डीएमआरसी के अनुसार आईआईटीएफ (इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ) में प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध हैं। यह टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। अनुमान है कि ट्रेड फेयर में हर रोज करीब 40,000 लोग आएंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल का यहां खास ख्याल रखा गया है मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अनुसार वह भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री ‘व्यावसायिक दिनों’ के लिए 14 नवंबर से शुरू कर दिया गया है और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
व्यापार मेले के ‘व्यावसायिक दिन’ 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेंगे।

Comments are closed.