राजद के रीढ़ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व, श्री रघुवंश बाबू को भावभीनी श्रद्धानजली।
काको में राजद के रीढ़ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व, श्री रघुवंश बाबू को भावभीनी श्रद्धानजली।
समाजवादीयों में उनका व्यक्तित्व निश्चल एवं स्वक्ष क्षवी का था। उन्होंने कभी अपने बारे में या अपने परिवार के उन्नति के बारे नहीं सोंचा अपने जीते जी वह अपने पुश्तैनी खपरैल मकान में ही अपना जीवन व्यतीत किया। उन्होंने कभी किसी गलत की कभी पैरवी नहीं की और ना उन्होंने कभी अपनो तरजीह दी।
वह हमेशा सर्वगंगिक विकास के पक्षधर रहे। उनके जाने से बिहार को एक समाजवादी उदारवादी नेता की हमेशा कमी महसूस होती रहेगी। वैसे सामाजिक समरसतापूर्ण नेता की कभी हम भरपाई नहीं कर सकते। इस अवसर पर समाजवादी जद (यु ) के सक्रिय कार्यकर्ता सतेंद्र यादव , विनय यादव , कौशलेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा , दानिश इमाम , फहद इमाम , शकील खान , सरफ़राज़ आलम ने भी शोक सम्पत वक्तव्य दिए।