लखनऊ में किया गय  देश के 35 से अधिक शीर्षस्थ क्रान्तिकारियों के वंशजों का सम्मान

लखनऊ में किया गय  देश के 35 से अधिक शीर्षस्थ क्रान्तिकारियों के वंशजों का सम्मान

विशेष संवादाता

लखनऊ –  लखनऊ में 75वें आजादी का “अमृत महोत्सव” के स्वर्णिम अवसर पर अमर शहीद अशफ़ाक उल्ला खाँ जी के 122वें जन्मदिवस पर उन्हें शौर्यांजलि (नमन) किया गया। इस अवसर पर जिनमें महाराणा प्रताप, बहादुर शाह जफर, राजा जयलाल सिंह, राजा सती प्रसाद चंदेल, बेगम मुमताज अली, शहीद सआदत खां, शहीद गंगू बाबा पहलवान, शहीद भगत सिंह, डॉ.गया प्रसाद कटियार, अशफा़क उल्ला खाँ, शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, शहीद पं. रामनारायण आज़ाद, जयदेव कपूर, दुर्गा भाभी, रामकृष्ण खत्री, रमेश चंद्र गुप्ता, शहीद पिराई खान, शहीद कृष्ण कुमार विधार्थी, जमुना प्रसाद त्रिपाठी, कर्नल राघव, आदि क्रांतिकारीयों के वंशजो को, क्रार्यक्रम मुख्य अतिथि आदरणीय श्री इंद्रेश कुमार जी (संरक्षक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच), विशिष्ट अतिथि अशफ़ाक उल्ला खाँ के वंशज अफाँक उल्ला खाँ एवं श्री सुशील गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव, द हिंदू फाउंडेशन), राहुल इंकलाब (समन्वयक) के द्वारा 22 अक्टूबर 2021 को सम्मानित किया गया।

Comments are closed.