किताबे और हम – एक समीक्षा
मानवीय जीवन में किताबें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, किताब एक ऐसा यंत्र है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के बीच पुल का कार्य करता है।
मानवीय जीवन में किताबें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, किताब एक ऐसा यंत्र है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के बीच पुल का कार्य करता है।
किताबे और हम – एक समीक्षा
*विश्व पुस्तक मेला दिल्ली 2023*
अब्दुल रहमान (समाजिक कार्यकर्ता)
दिल्ली के प्रगति मैदान में पुस्तक मेले का आज 7वां दिन है, जिसमें पूरी दुनियाँ के कई देशों के बुक स्टोल आपको आसानी से देखने को मिल जायेगें,
मानवीय जीवन में किताबें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, किताब एक ऐसा यंत्र है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के बीच पुल का कार्य करता है। किताब के बिना कुछ कहे अपनी बात अगले आदमी को बताई जा सकती है, उसे जीता जा सकता है।
ज्ञान का भंडार किताबें हैं इसलिए कहा जाता है कि दुनिया पर केवल किताबों का ही नियम है। पुस्तकों द्वारा हम दुनिया के हर पदार्थ, विषय और उससे संबंधित घटना का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
किताबों में ऐसा खजाना छिपा है जिसे कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता। किताब में जेब में रखा एक बाग है, जो हमारे मन को फुल्लित करता है। जिन लोगों को पुस्तकें पढ़ने में आनंद आता है वह दुनिया के सभी सुखों को भूलाकर इस का आनंद लेते हैं।
किताब हर युवा वर्ग तो पढ़ा ही है, इसके अलावा हर उम्र में किसी व्यक्ति को इसकी रीडिंग की समझदारी होनी चाहिए। इसके अलावा पढ़ने की आदत से जीवन में हर चुनौती का समाधान निकाला जा सकता है। जीवन के कठिन समय में इन पुस्तकों के पास समाधान ढूंढ़े जा सकते हैं।
किताबें हमेशा जीवन जीने का, धन कमाने का, शरीर को स्वस्थ रखने का ज्ञान कराती हैं, जो हमारे जीवन में परिणाम स्वरूप हमारे जीवन को आसान बनाता है। पुस्तकें गुरु तुल्य होती है, जो मनुष्य की सोच और समझ के ढंग को बदल सकती है।
जब हम किसी अच्छी किताब को अहमियत देते हैं तो कहीं ना कहीं दुनिया में हमारे लिए रौशनी का नया दरवाज़ा खुल जाता है।
ज्ञान विज्ञान एवं आध्यात्म के अलावा हम किताबों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ भी सकते है समझ सकते है आपसी गलत फहमियों को दूर कर सकते है, आज हम देखते है कि इस्लाम को लेकर बहुत सी गलत फहमियाँ फैलाई जा रही है इन्हे दूर करने का भी एक मात्र उपाय किताबें ही है, अगर आप भी इस्लाम को लेकर किसी गलत धारणा का शिकार है तो हमें मैसेज करें, हम सही बात आपको बताने का पूरा प्रयास करेगें।