देश प्रेमी मुसलमानों की अनकही दास्तान।
हमारी धार्मिक आस्थाएँ चाहे कुछ भी हों मगर हमें अपने देश में पूरे तौर पर मेल-जोल के माहौल में रहना चाहिए।
युवा पीढ़ी, जो पिछले दस साल में जवान हुई है, हिंदूत्व के झंडाबरदारों ने उसके दिमाग़ में उसके मन मस्तिष्क में यह विचार कूट कूट कर भर दिया है कि बँटवारे के लिए मुसलमान और विशेषकर जिन्ना ही मुख्य रूप से ज़िम्मेदार है
चौधरी यतेंद्र सिंह (वरिष्ठ समाज सेवी)
Comments are closed.