क्रिकेट की दुनिया का रंगीला हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की ज़िम्मेदारी सम्भालने को तैयार ?
आखिरी ओवर में अगर 15 रनों की भी ज़रूरत होती तो वो उसे ज़रूर बना देते - एच. पंड्या
एक तनावपूर्ण माहौल से उबार कर हारी हुई बाज़ी की जीत में बदल दिया अंततः भारत को मैच जिता ही दिया। पंड्या ने आखिर में छक्का मारकर मैच जिताया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
क्रिकेट की दुनिया का रंगीला हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की ज़िम्मेदारी सम्भालने को तैयार ?
आखिरी ओवर में अगर 15 रनों की भी ज़रूरत होती तो वो उसे ज़रूर बना देते – एक. पंड्या
एस. ज़ेड.मलिक (स्वतंत्र पत्रकार)
हार्दिक पंड्या ने रविवार को एक बार फिर साबित कि वह भारतीय टीम एक मज़बूत रीढ़ बन चुके है वह अब टीम के महत्वपूर्ण अंग हैं। पंड्या ने पहले आक्रामक गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के विशेष 3 विकेट गिराये और जब वह भारत के विकट घड़ी में बैटिंग सम्भाली तो उस समय भारतीय टीम बेहद तनाव भरे वातावरण में असमंजस स्थिति में थी, परन्तु जब उनकी बारी आई तो वह बेहद शांत भाव पिच पर आए और एक मेडन ओवर सहिंत 17 गेदों पर 33 रन बनाए और आखिरी ओवर में एक छक्का लगाकर भारत को एक तनावपूर्ण माहौल से उबार कर हारी हुयेई बाज़ी की जीत में बदल दिया अंततः भारत को मैच जिता ही दिया।
कमाल की बात तो यह है कि जब भारत के क्रिकेट प्रेमी नाउम्मीद हो गई कि अब हर निश्चित है, वह आखरी लम्हा था और नाउम्मीदी सर पर सवार थी उस समय जैसे मानो कोई फरिश्ता आ कर आख़िरी 3 गेंदों पर भारत को 3 विकेट दिलवा दिया. पंड्या ने 19.4 ओवर में तेजी से रन बना रहे मुश्फिकुर को धवन के हाथों कैच थमा कर चलता किया और फिर अगले ही गेंद पर महमदुल्ला का विकेट गिरा दिया। मुस्तफ़िज़ुर आख़िरी बॉल पर रन आउट हो गए, 3 गेंदो पर 2 रन और महमदुल्ला और मुश्फिक जैसे बैट्समैन क्रीज़ पर हो ऐसे में पलड़ा उनकी तरफ़ ही झुकता था, लेकिन हार्दिक पंड्या को हार की आदत नहीं और कोशिश करना वो कभी नहीं छोड़ते जिसका फ़ायदा उस मैच में भी भारत को मिला था।
हार्दिक पंड्या पहले भी कई बार भारत को हारी हुई बाज़ी जीता चुके हैं। वह दिन भी भुलाया नही जा सकता, टी-20 वर्ल्ड कप 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच खेला जा रहा था उस समय बांग्लादेश को जीत के लिये आखिरी 3 गेंदों पर 2 रनों की ज़रूरत थी और बॉलिंग पंड्या कर रहे थे तब उस समय भी पांड्या की करिश्माई बॉलिंग ने भारत को 1 रन से जीत दिया था।
Comments are closed.