भावनगर रेलवे मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सद्भावना की प्रतिज्ञा लेकर संकल्पबद्ध “सद्भावना दिवस” मनाया

पूर्व-प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर भावनगर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली सद्भवनापूर्ण माहौल बनाने की प्रतिज्ञा ।

पूर्व-प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर भावनगर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली सद्भवनापूर्ण माहौल बनाने की प्रतिज्ञा ।

भावनगर रेलवे मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्पबद्ध “सद्भावना दिवस” मनाया


सलिल लोधी  (गुजरात)
हमारे देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की याद में हम उनके जन्म दिवस 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस” के रूप में हर साल मनाते हैं। परन्तु, इस वर्ष 19 एवं 20 अगस्त को मंडल कार्यालय में छुट्टी होने के कारण 18 अगस्त, 2022 (गुरूवार) को “सद्भावना दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे के सभी भाषा-भाषी, विभिन्न धर्मों में आस्था रखने वाले कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता के प्रति भावना को सुदृढ़ कर भाईचारे की भावना को विकसित करने हेतु भावनगर रेलवे मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस आशय की प्रतिज्ञा ली गई। सद्भावना प्रतिज्ञा इस प्रकार ली गई-
“मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी”।
मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज गोयल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलायी। सद्भावना प्रतिज्ञा लिए जाने के दौरान सभाकक्ष में वरिष्ठ मंडल इंजीनियरिंग प्रबंधक हशेलिया साहब साहब को भी सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलवाई गई प्रतिज्ञा रूम में डिविजनल सीनियर इंजीनियर से हशेलिया साहब ने भी सद्भावना दिवस की की प्रतिज्ञा ली पर,” रेलवे बाबू को वह सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ओ को निभाएंगे और पालन करेंगे या फोटो खींचकर बड़े साहब को मुंबई दिल्ली या अन्य जगहों के साहब को प्रेस मैटर और फोटो खिंचवा कर भेज देंगे “वह तो आने वाला समय दिखाएगा हम आशा रखते हैं कि सीनियर डिविजनल इंजीनियर हशेलिया साहब और ऑफिस के अधिकारी और भावनगर डिविजनल कचहरी के कर्मचारी यह प्रतिज्ञा की अमल वारी करें क्योंकि आज का दिन भारत देश और हिंदू संप्रदाय के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज ही के दिन सत्य और असत्य की जब भी महाभारत की लड़ाई हुई थी तभी पवित्र ग्रंथ गीता का उपदेश सब के लाडले सबके लाडले कृष्ण भगवान ने कुरुक्षेत्र की लड़ाई में अर्जुन को गीता के उपदेश और गीता के सार सुन आए थे और आज इनका जन्मदिन है जन्म दिन में हम श्री कृष्णा भगवान के हैं बहुत सारे रूप है जैसे कोई कान्हा जी बोलते हैं कोई जगन्नाथ जी बोलते हैं और कोई भगवान श्री कृष्णा जी कहते हैं कोई गोपाल बोलते हैं हम प्रार्थना करते हैं कि भावनगर रेलवे डिवीजन के कुछ अधिकारी जो सद्भावना दिवस में प्रतिज्ञा ली है की जात-पात, धर्म संप्रदाय ऊंच-नीच छल कपट और कोई व्यक्ति कोई कर्मचारी और किसी भी मानव जाति को तकलीफ ना पहुंचाएंगे ऐसी प्रार्थना आज भावनगर डिवीजन के बोर्ड रूम में डीआरएम साहब ने हशेलिया साहब सहिंत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी गणों को खुले मैदान की जगह बॉर्डर रूम में प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर विभाग के आलाधिकारीगन तथा कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Comments are closed.