कनाडा मुस्लिम व्यापारी और उद्योगिक कारोबारीयों की संगठनात्मक बैठक

केयरलिक बिजनेस नेटवर्क समुदाय को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है। समग्र रूप से मुस्लिम समुदाय के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

हम अपने समुदाय को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। केयरलिक बिजनेस नेटवर्क समग्र रूप से मुस्लिम समुदाय के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

कनाडा मुस्लिम व्यापारी और उद्योगिक कारोबारी, समुदायें को मजबूत बनाने के लिये लामबंद हुए

हम अपने समुदाय के कमज़ोर व्यापारिओं को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। केयरलिक बिजनेस नेटवर्क समग्र रूप से मुस्लिम समुदाय के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

कनाडा – इन दिनों अल्लाह ने कम से कम कनाडा के मुसलमानों में यकजहती की तौफ़ीक़ आता कि है कि कनाडा के छोटे – बड़े मुस्लिम व्यापारी और उद्योगिक कारबारि एक होते दिखाई दे रहे हैं और साथ मे कारकरिन्दा मुस्लिम छोटे कारीबारिओं को अपने बराबरी में लाने के लिये सरदारों वाली नीति अपना रहे हैं। जो अपने मुस्लिम होने पर हर मुसलमानों को गर्वान्वित करता है।
 बहरहाल – पिछले दिनों कनाडा की केयरलिक बिजनेस नेटवर्क (सीबीएन) बोर्ड बैठक हुई जो काफी सफल रही। इस बैठक में बोर्ड के सभी मुख्य सदस्यों ने भाग लिया, मोहम्मद सलमान अख्तर को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। वहीं प्रसिद्ध वित्त सलाहकार श्री सैयद इरफान को पाकर लोग गर्वान्वित महसूस कर रहे थे।
 वहां बैठ को सम्बोधित करते हुए मोहम्मद सलमान अख्तर ने मुस्लिम समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों और आगे सार्थक कदम उठाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से बहुमूल्य इनपुट एकत्रित करते हुए सीबीएन की अगली रणनीतिक योजना के विकास पर भी काम करने पर बल दिया।
अख्तर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा,  अपने हालिया नेटवर्किंग इवेंट की सफलता की समीक्षा करने और उससे सीखने, अपने भविष्य के प्रयासों को परिष्कृत करने के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि निकालने के लिए भी समय समर्पित किया।
 उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम आगे बढ़ते हुए अंतर्दृष्टि संकलित करेंगे और एक कार्यशील योजना विकसित करेंगे इसके लिये आपका निरंतर समर्थन महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम अपने समुदाय को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। उन्हों ने कहा केयरलिक बिजनेस नेटवर्क समग्र रूप से मुस्लिम समुदाय के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय मे हम हिंदुस्तान में भी हिंदुस्तानी मुस्लिम व्यापारीयों और लघुउद्योग तथा गृहउद्योग चलाने वालों को भी संगठित करने का प्रयास करेंगे। इसके लिये हम नई योजना तैयार कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि 14 सितंबर, 2023 के केयरलिक बिजनेस नेटवर्किंग कार्यक्रम में लगभग 80 मुस्लिम उद्यमियों और कारोबारियों ने भाग लिया, यह केयरलिक व्यापार संघ के लिये सब से बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। इस अवसर पर सलमान अख्तर ने कहा कि यह बैठ हमारे संगठन की एक शानदार कामयाबी है। उन्हों ने पत्रकारों का धयवाद करते हुए कहा, हम मुस्लिम नेटवर्क टीवी को उनके असाधारण कवरेज के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। आप इवेंट की मुख्य बातें यहां देख सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=OEzJKfcD_z0&t=415s
सलमान ने कहा कि  इस बैठ ने कनाडा के मुस्लिम व्यापारिओं एवं उद्योगिक कारोबारी समुदाय को सशक्त बनाया है तथा एक दूसरे के सम्पर्क को मूल्यवान बनाया और कारोबरी, व्यापारिओं, उद्यमियों को प्रोत्साहित किया है और हमारे काम करने की क्षमता को शसक्त एवं  नई ऊर्जा प्रदान किया। उन्होंने बल देते हुए कहा हमारे इस कार्यक्रम की वीडियो को बेझिझक साझा करें ताकि इसके माध्यम से दुनियां के मुस्लिम व्यापारी, कारोबारी, और उद्यमी हमारे संगठन से जुड़ें और वह भी समुदायें के सहयोग के लिये आगे आयें।
आपके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद्।
ZEA
Leave A Reply

Your email address will not be published.