Season 11 of CCL will start from February in Delhi.

This time in the CCL match *Salman Khan will face the bowling of Ravi Kishan: Manoj Tiwari*

कोई बात नहीं आप अपनी टीम से ही खेलाए लेकिन सलमान को इस बार खेलने के लिए जरूर बोलिए, अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा”

Season 11 of CCL will start from February in Delhi.

This time in the CCL match *Salman Khan will face the bowling of Ravi Kishan: Manoj Tiwari*

 

MPNN DESK NEWS

New Delhi – Many matches of CCL starting in February will be held in Delhi. This information has been given by Mumbai Heroes team owner Sohail Khan. Apart from Sohail Khan, famous cricketer Yuvraj was also present in the press conference held in Delhi, who had come to encourage CCL. Apart from this, Manoj Tiwari & Ravi Kishan of Bihar Dabang, & BJP’s Bhojpuri entertainment player, CCL owner Vishnu Indori

CCL players and actors Saqib Saleem, Sameer Kochar, Jordi Patel, Adil Jagmagia, Shyam Sundar and Abbas Muni etc. were also present.

On this occasion, Manoj Tiwari told Mumbai Hero owner Sohail that you should also give your brother Salman Khan a chance to play in CCL this time. On this, Sohail said that he is my brother and how can I give him as a player to your team.

On this, Manoj Tiwari laughingly said that it is okay, you can play from your team only, but do ask Salman to play this time if Salman Khan is not from your team. If we play then I will send Ravi Kishan from my team to bowl. In such a happy atmosphere the media was informed about the preparations for CCL, who is practising how much and for how many days and this time every player staked his claim for victory.

सीसीएल का 11 सीजन  दिल्ली में फरवरी से शुरू होगा।

 

*सलमान खान के सामने रवि किशन बॉलिंग करेंगे सीसीएल में :मनोज तिवारी*

एमपीएनएन डेस्क न्यूज़

 सिलेब्रेटी क्रिकेट लीग अर्थात सीसीएल का 11 सीजन दिल्ली में होने जा रहा है फरवरी में शुरू होने वाला सीसीएल के कई मैच दिल्ली में होंगे यह जानकारी मुंबई हीरोज टीम के ओनर सोहेल खान ने दी है दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोहेल खान के अलावा मशहूर क्रिकेटर युवराज भी मौजूद थे जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने के लिए आए थे इसके अलावा बिहार दबंग और भाजपा के भोजपुरी मनोरंजन खेलाड़ी मनोज तिवारी एवं रवि किशन सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी के अतिरिक्त सीसीएल के खिलाड़ी एवं अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि आदि भी मौजूद थे इस अवसर पर मनोज तिवारी सुहैल से फिरकी लेते मुंबई हीरोज़ के ओनर सोहेल से कहा कि आप अपने भाई सलमान खान को भी इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए इस पर सोहेल ने कहा कि वह मेरे भाई हैं और मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूं, इस पर मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा “कोई बात नहीं आप अपनी टीम से ही खेलाए लेकिन सलमान को इस बार खेलने के लिए जरूर बोलिए अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा” इसी तरह के खुशनुमा माहौल में सीसीएल की तैयारी के बारे में मीडिया को बताया गया कौन कितने दिनों से कितनी प्रैक्टिस कर रहा है और इस बार हर खिलाड़ी ने अपने जीत का दाव ढोका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.