कृषि मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड की बैठक।
दिल्ली सरकार ने मंडियों के विकास के लिए - 476 करोड़ 89 लाख का बजट पारित-गाज़ीपुर ,आज़ादपुर ,टिकरी खामपुर समेत सभी मंडियों की कई नयी परियोजनाओं को मिलेगी रफ़्तार* - गोपाल राय
दिल्ली सरकार ने मंडियों के विकास के लिए – 476 करोड़ 89 लाख का बजट पारित-गाज़ीपुर ,आज़ादपुर ,टिकरी खामपुर समेत सभी मंडियों की कई नयी परियोजनाओं को मिलेगी रफ़्तार* – गोपाल राय
दिल्ली सरकार ने मंडियों के विकास के लिए – 476 करोड़ 89 लाख का बजट पारित।
साथ ही कृषि मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मंडियों में हो रहे कामो पर निगरानी रखने हेतु दिल्ली की सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाने के भी निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किए गए है। साथ ही उसकी एक्शन टेकेन रिपोर्ट मंत्रालय में भेजने का भी आदेश दिया गया है । कृषि मंत्री ने कहा कि इस से मंडियों की सुरक्षा, कड़ी निगरानी में रहेगी ही साथ ही लोगो की आवाजाही पर भी ध्यान दिया जा सकेगा।
कृषि मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया की बोर्ड द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के किसानो की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए है।
Comments are closed.