पी. एस.एल. भाल सिंह स्मृति आर्म रेसलिंग गोल्ड कप में रजत बना विजेता

इस आयोजन में पुरे भारत से लगभग 150 जुनियर, सीनियर और महिला खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया ।

इस आयोजन में पुरे भारत से मुख्यता हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार से लगभग 150, सीनियर जुनियर और महिला खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।

पी. एस.एल. भाल सिंह स्मृति आर्म रेसलिंग गोल्ड कप में रजत बना विजेता

नई दिल्ली_ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौधरी भाल सिंह की स्मृति में एक राष्ट्रीय स्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन महाराजा अग्रसेन पार्क कश्मीरी गेट दिल्ली में प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन में पुरे भारत से मुख्यता हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार से करीब 150 जुनियर, सीनियर और महिला खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया ।
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे सीनियर वर्ग में रजत, जुनियर अनिल शर्मा कैथल, महिला वर्ग में निर्मल जी विजेता रहे।चौधरी भाल सिंह एक प्रसिद्ध समजसेवी और वीर सैनिक थे जिन्होने सेना में सेवा में रहते हुए 1962,1965 और 1971, के युद्ध में हिस्सा लेकर वीरता मैडल जीते थे उनकी स्मृति में यह आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सुमन कुमार गुप्ता प्रसिद्ध समाज सेवी, जगदीश काली रमण (भारत केशरी) रोहित कुमार, संदीप चौधरी मिस्टर यूनिवर्स, अक्षत बसोया मिस्टर इंडिया आदि मौजूद रहें , और खेल में विशेष योगदान देने वाले खिलाड़ियों और कोचों को भी सम्मानित किया गया, आयोजन में जज रेफरी की भुमिका दीपक कुमार, सबस्टीन जॉन, जगमोहन, श्री राम जी के द्धारा की गई।
यह जानकारी श्री धर्मवीर सिंह डायरेक्टर आर्म रेसलिंग प्रो स्पोर्ट्स लीग ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.