दिल्ली सरकार द्वारा तैयार 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा
दिल्ली अब एक ऐसा मॉडल राज्य बन गया है, जहां कोई भी कोल आधारित थर्मल पावर प्लांट नहीं है- अरविंद केजरीवाल
*दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसके चलते 2017-18 के मुकाबले 2021-22 में पीएम-10 का स्तर 18.6 फीसद नीचे आया है- अरविंद केजरीवाल*
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाली सर्दियों में हम 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू करेंगे। पहला, पराली है। दिल्ली में पूसा इंस्टीट्यूट ने बायो डी-कंपोजर घोल तैयार किया है। इस बार भी घोल का मुफ्त में छिड़काव करेंगे। इस घोल को पराली के डंठल पर छिड़कते हैं। इससे डंठल नरम हो जाते हैं और किसानों को उसमें आग नहीं लगानी पड़ती है। हम लोग यह प्रयोग दो-तीन साल से कर रहे हैं और इसमें काफी सफलता भी मिली है। पिछले साल हमने करीब 4 हजार एकड़ पर किया था और इस बार हम करीब 5 हजार एकड़ पर करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में किसी भी किसान को पारली जलाने की जरूरत न पड़े। दूसरा, धूल का प्रदूषण रोकने के लिए छह अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जाएगा। इसके तहत, हमने 500 वर्ग