द्वेष और दुराग्रह के प्रदूषण में जोधपुर छोड़ कर सम्पूर्ण भारत मे ईद का त्योहार भय और असमंजसता में मनाया गया।
आखिर भाजपा प्रशासम मुसलमानो को ही क्यूँ दबा कर रखना चाहता है। क्या मुसलमानो को दबाने से भाजपा की सत्ता हमेशा कायम रहेगी?
आखिर भाजपा प्रशासम मुसलमानो को ही क्यूँ दबा कर रखना चाहता है। क्या मुसलमानो को दबाने से भाजपा की सत्ता हमेशा कायम रहेगी? भारतीय मुसलमानों को संविधान में कल भी आस्था थी और आगे भी रहेगी।
द्वेष और दुराग्रह के प्रदूषण में जोधपुर छोड़ कर सम्पूर्ण भारत मे ईद का त्योहार भय और असमंजसता में मनाया गया।
राज्य के एडीजी लॉ प्रशांत कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि, “ईद, और अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती को परंपरागत तरीक़े से मनाने को लेकर सभी धर्मगुरुओं से बातचीत हो चुकी है की किसी भी सार्वजनिक स्थल को बाधित नहीं करना है” सभी जनपदों में परंपरागत तरीक़े से ईद मनाने का अनुरोध किया गया और किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू नहीं करने की अपील की गई है, इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों पर लगे लउडस्पीकरों की आवाज़ को नियामानुसार रखने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.