एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिये दिल्ली में बिखेरे जलवे
मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ‘मिली’ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है।
सर्वाइवल को थ्रिलर बनाने की बात यह है कि आप फिल्म में चरित्र से जुड़ाव महसूस करते हैं। मिली के साथ जो घटना हुई है, वह आपको उससे और अधिक जुड़ाव महसूस कराती है।’ जाह्नवी
*Hindi English Press Release*
*फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं जाह्नवी कपूर
पीआर – उषा मिश्रा एक्टर्स जाह्नवी कपूर को फ़िल्म क्लैप देती हुई।
एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचीं। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन साकेत के पीवीआर सिलेक्ट सिटी वॉक में किया गया। फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।
मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ‘मिली’ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा मुख्य भूमिकाओं हैं। निर्देशक ने इस फिल्म को वर्ष 2019 की अपनी मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की रीमेक के तौर पर बनाया है, जिसमें फ्रीजर में फंसी मिली नामक एक महिला खुद को जिंदा रखने की जंग लड़ रही है।
मीडिया से बातचीत में जाह्नवी ने बताया, ‘सर्वाइवल को थ्रिलर बनाने की बात यह है कि आप फिल्म में चरित्र से जुड़ाव महसूस करते हैं। मिली के साथ जो घटना हुई है, वह आपको उससे और अधिक जुड़ाव महसूस कराती है।’
Janhvi Kapoor Came to Delhi for MILI movie promotions*
New Delhi – Recently, Actress Jahnvi Kapoor came to Delhi for the promotion of her upcoming movie MILI. The event was held at PVR , Select City Walk, Saket. The movie is all set to release on 4th November 2022.
Mili is an upcoming survival thriller film directed by Mathukutty Xavier and produced by Boney Kapoor. The film stars Janhvi Kapoor, Sunny Kaushal and Manoj Pahwa. A remake of the director’s own 2019 Malayalam film Helen, it follows a woman stuck in a freezer fighting to stay alive.
While talking to media, Jahnvi Shared, “ The point of making survival thriller is that you feel connected to the character in the movie. The incident which has happened with Mili makes you feel more connected to her.”