अब फ़िल्म के माध्यम से समाज की बिगड़ी छवि को सुधारने की कोशिश

*समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य : सलमान शेख़*

फ़िल्म “रामराज” के माध्यम से भारतीय समाज मे सौहार्द का नये समीकरण बनाने का एक अनूठा प्रयास 🤔🤔🤔 निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती यह फ़िल्म यह फ़िल्म बताती हैकी आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये।

  फ़िल्म “रामराज” के माध्यम से भारतीय समाज मे सौहार्द का नये समीकरण बनाने का एक अनूठा प्रयास 🤔🤔🤔

*समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच बताएगी रामराज्य : सलमान शेख़*

एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – भारत मे जहां एक ओर हिंदुत्व विचार-धारा के तहत आरएसएस सहिंत विभिन्न विभिन्न हिन्दू संगठनों के कथाकथित विशेष कट्टर हिन्दूओं के खलनायक जो देश मे हर समाज के बीच  नफरत फैलाने का भली-भांति रोल निभा रहे हैं। वहीं 2014 के बाद जैसे वॉलीवुड में हिन्दू धर्म पर फिल्में बनाने की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। हिंदुत्व, रामसेतु, रामायण, भागवत, धर्मांतरण, हर हर महादेव जैसे न जाने और कितनी नित्य नये नये फिल्में आये दिन रिलीज़ होते देखी जा सकती है। शायेद फ़िल्म मेकर्स को यह महसूस होने लगा है कि हिन्दू धर्म एवं आस्था पर यदि भारत मे फ़िल्म बनती है तो ऑस्कर जैसा प्रधानमंत्री एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, ऐसी धर्म,आस्था वाली फिल्मों को भी प्रधानमंत्री एवार्ड से फ़िल्म निर्माताएँ और कहानीकारों को सम्मानित करें??🤔🤔🤔🤔 लेकिन वैसे ही पिछले दिनों नई दिल्ली के “ली मेरेडियन फाइव स्टार होटल में स्टार कास्ट प्रेस वार्ता कर फ़िल्म “रामराज” के प्रमोशन पर चर्चा किया गया तो पता चला कि इस फ़िल्म के माध्यम से समाज मे नये तरीके से सौहार्द लाने का प्रयास है। 
  इस अवसर पर फ़िल्म के मुख पात्र निभाने वाले अभनेता और अभिनेत्री फ़िल्म निर्माता निर्देशक ने अपने अपने अनुभव साझा किये।
बहरहाल – हमारे देश में सबसे आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती हैं अब रामराज्य की इसी परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख़ स्टारर फ़िल्म रामराज्य ट्रेलर रिलिज़ के बाद से चर्चा में हैं। फ़िल्म समाज के एक बड़े बदलाव की बात करती हैं किस तरह से भ्रष्टाचार, धार्मिक लड़ाई के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेकेन वाले कुछ लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण ज़रूरत को भूल जाते हैं। दिल्ली के पाँच सितारा होटेल में आयोजित प्रेस काँफ़्रेंस में अभिनेत्री शोभिता राणा, सलमान शेख़, शाश्वत प्रतीक, संदीप भोजक के साथ ही लेखक़ शिवानंद सिन्हा और निर्माता प्रबीर सिन्हा उपस्थित थे।

निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती यह फ़िल्म यह फ़िल्म बताती हैकी आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। रामराज्य फ़िल्म में सभी समुदाय के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। जब दर्शक फ़िल्म देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। एक महत्वपूर्ण संदेश मनोरंजक और सिनेमा के माध्यम से दिया गया हैं।

अभिनेता सलमान शेख़ ने कहाकि ‘फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर कहना की इस फ़िल्म की कहानी से किसी समुदाय को टार्गेट किया जा रहा में हैं यह एकदम ग़लत हैं समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच क्या हैं और हम सब को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं।

अभिनेत्री शोभिता राणा ने कहाकि यह फ़िल्म मेरे लिए बहुत ख़ास हैं यह मेरी हिंदी डेब्यू फ़िल्म हैं फ़िल्म में मेरे किरदार में अभिनय के विविधता हैं। पंजाबी फ़िल्म और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में मुझे दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैं मुझे विश्वास हैं दर्शक रामराज्य को भो अपना प्यार देंगे

ली हीलीअस फ़िल्मस के बैनर तले निर्मित फ़िल्म रामराज्य के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं फ़िल्म की कहानी शिवानंद सिन्हा ने लिखी हैं और स्क्रीनप्ले और संवाद मोहन प्रसाद ने लिखे हैं फ़िल्म के निर्देशक नितेश राय हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख़ के साथ ही गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा, मुश्ताक़ खान, मनोज बक्शी, संदीप भोजक, शाश्वत प्रतीक, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे। बोकारो, राँची, मुंबई और बनारस के विभिन्न लोकेशंस पर फ़िल्म की शूटिंग की गयी हैं ४ नवंबर को पूरे देश के सिनेमा गृहों में रामराज्य प्रदर्शित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.