धवल रोशनी में चमके सितारे
आकाशवाणी दिल्ली ने अटारी सीमा पर 'एक शाम बीएसएफ जवानों के नाम' कार्यक्रम के साथ साहसी सीमा सुरक्षा बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी और भारत के पहले गांव माणा में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी का ध्यान खींचा ।
आकाशवाणी दिल्ली ने अटारी सीमा पर ‘एक शाम बीएसएफ जवानों के नाम’ कार्यक्रम के साथ साहसी सीमा सुरक्षा बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी और भारत के पहले गांव माणा में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी का ध्यान खींचा ।
धवल रोशनी में चमकेसितारे
एमपीएनएन-न्यूज़
जी-20 समारोह में भारत की अध्यक्षता का सफल आयोजन भले सम्पन्न हो गया हो परन्तु उसकी आभा से देश का कण कण आभायित और उत्साहित है। आकाशवाणी इस उल्लास में अपनी मशाल को साथ लिए सदा आगे बढ़ती रहा है। इसी कड़ी में आज ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अन्तर्गत ‘एक शाम सीआईएसएफ के वीरों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहयोग से गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में सीआईएसएफ 5 वीं बटालियन परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ आईजी एनसीआर श्री नंद गोपाल गुप्ता, आकाशवाणी, दिल्ली कार्यक्रम प्रमुख श्री मनोहर सिंह रावत, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रमोद कुमार और सीआईएसएफ के अन्य उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सीआईएसएफ के आईजी श्री गुप्ता ने कार्यक्रम सराहना करते हुए कहा कि भारत की विविध संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए आकाशवाणी सदा समर्पित रहा है । उन्होंने सभी कि हमें भारत की इस निराली सांस्कृतिक विविधता और जीवन मूल्यों पर गर्व करना चाहिए ।
यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रोमिला देवी समूह द्वारा मनमोहक हरियाणवी लोक प्रस्तुत किया और स्तुति तिवारी और नियम कानूनगो द्वारा मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया। सीआईएसएफ के संगीत कलाकारों ने देशभक्ति से लबरेज बैंड प्रस्तुति से सभी का ध्यान खींचा । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रसारण कर्मी जैनेन्द्र सिंह ने किया।
आकाशवाणी दिल्ली भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलते ही अनेक तरह के सांस्कृतिक, साहित्यिक, ज्ञानात्मक, कलात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसे अब तक देश दुनिया के लाखों लोग देख और सुन चुके हैं । ये कार्यक्रम न सिर्फ युवाओं के बीच लोकप्रिय रहे हैं वरन देश की युवा प्रतिभा को आगे लाने का बड़ा माध्यम भी रहे हैं । आकाशवाणी अब तक देश के कोने-कोने में हजारों कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है, जिसमें आकाशवाणी दिल्ली के स्वयं आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष २५ से अधिक तथा रेडियो पर असंख्य कार्यक्रम शामिल हैं । आकाशवाणी दिल्ली ने अटारी सीमा पर ‘एक शाम बीएसएफ जवानों के नाम’ कार्यक्रम के साथ साहसी सीमा सुरक्षा बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी और भारत के पहले गांव माणा में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर सभी का ध्यान खींचा । इसके अतिरिक्त जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जी-20 दौड़ भी आयोजित की गई। इन आयोजनों में भाषण प्रतियोगिताएं, रंगोली प्रतियोगिताएं और मनमोहक सांस्कृतिक और लोक प्रदर्शन शामिल थे, जिसमें लगभग 13 राज्यों के कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।