2023आईआईटीएफ और बेहतर बनाने के संकल्प के साथ आईआईटीएफ 2022 को पुरस्कृत कर समापन

इस वर्ष लगभग 12 लाख आगंतुकों ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का लुत्फ उठाया - एवार्ड के साथ आईआईटीएफ का समापन - मेले वरिष्ठ नागरिकों के लिये उचित व्यावस्था नही रही

इस वर्ष लगभग 12 लाख आगंतुकों ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का लुत्फ उठाया – एवार्ड के साथ आईआईटीएफ का समापन – मेले वरिष्ठ नागरिकों के लिये उचित व्यावस्था नही रही

2023आईआईटीएफ और बेहतर बनाने के संकल्प के साथ आईआईटीएफ 2022 को पुरस्कृत कर समापन

इस वर्ष लगभग 12 लाख आगंतुकों ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का लुत्फ उठाया । 

एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)

Addsaudi01

नई दिल्ली – इस वर्ष नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022   का आज बड़े आदर सम्मान सत्कार और पुरुस्कार से सम्मानित कर समापन किया गया। समापन के अवसर पर आईटीपीओ के उन पदाधिकारियों और कर्मचारियों एवं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पुरुस्कृत किया गया जिन्होंने मेले में अपनी पूर्ण ज़िम्मीदारी के साथ मेले को संभाला और आगंतुकों का तथा अतिथियों का सेवा भाव सत्कार किया। इस अवसर सभी मीडिया कर्मी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आईआईटीएफ के व्यावस्थापक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जबकि आगंतुकों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लाने की सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की अहम भूमिका रही बावजूद इसके इन्हें किसी भी प्रकार से प्रोत्साहित नहीं किया गया। आंतरिक तौर पर बड़े मीडिया कर्मियों को सम्मानीति किया होगा परन्तु वेबसाइट वालों और सोशल मीडिया वालों को तो किसी भी सम्मान से वंचित ही रखा गया। जबकि प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा रोल सोशल मीडिया का होता है। 

बहरहाल  आज कार्यालय सूत्रों द्वारा अंतिम दिन लगभग 70 हज़ार लोग मेले में पहुंचे जबकि 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले मेले में लगभग 12 लाख लोगों ने विजिट किया । इस मेले की व्ययस्था आईटीपीओ द्वारा की गई जिसमें दिल्ली पुलिस का काफी सराहनीय और सक्रिय रोल रहा जो बिल्कुल ही शांतिपूर्ण माहौल में मेला चला कहीं से किसी अप्रियघटना नही हुई दिल्ली पुलिस ने अगन्तुगों के साथ सौहार्दपूर्ण सामांजस्य बनाये रखा वहीं मीडिया की व्यावस्था तमाम स्त्रोतों से श्रीमती अमृता घई, प्रेम कुमार , रामचरण, बृजकिशोर ने बहुत ही ज़िम्मीदारीपूर्ण अपना कार्य निभाया। इस मेले में केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिये सही व्यावस्था नही थी यह जिम्मेवारी व्यावस्थापको की होती है जो नही निभाई। पत्रकारों के लिये जो मीडिया सेंटर बनाया गया वह गलत जगह था। जहां काफी शोर शराबा था। बाकी और व्यावस्था काफी सराहनी थी। एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)

ZEA
Leave A Reply

Your email address will not be published.