डीडीसीए ने संशोधनों का प्रस्ताव लाने, कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन एवं 25 लाख ₹ के टिकटों का घोटाला को किया उजागर।
सचिव ने शासी निकाय के सदस्यों को ईमेल भेजकर क्रिकेट निकाय के टेंडर में 36 करोड़ रुपये की भारी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।
सचिव ने शासी निकाय के सदस्यों को ईमेल भेजकर क्रिकेट निकाय के टेंडर में 36 करोड़ रुपये की भारी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।
*डीडीसीए ने संशोधनों का प्रस्ताव लाने, कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन एवं 36 करोड़ ₹ का घोटाला को किया उजागर।
*डीडीसीए ने संशोधनों का प्रस्ताव लाने को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की कहा- कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का किया गया घोर उल्लंघन*
एस. ज़ेड. मलिक
नई दिल्ली – डीडीसीए सदस्य का प्रेस कॉन्फ्रेंस – बीसीसीआई को घेरने की तैयारी – 25 लाख के टिकट के घोटाले एवं क्लब अनियममिताएँ को ले कर डीडीसीए के सदस्यों में आक्रोश। 29 नवम्बर को कोटला स्टेडियम पर धरने की तैयारी। हाल ही में, दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने एनएससीआई क्लब, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। डीडीसीए गवर्निंग बॉडी ने अपने अध्यक्ष रोहन जेटली के नेतृत्व में तय समय, यानी 31 सितंबर, 2022 के भीतर वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने से इन्कार करके कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है। हालांकि, प्रबंधन ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से 31 उिसंबर, 2022 तक का समय विस्तार ले लिया है, लेकिन आज तक डीडीसीए ने एजीएम के लिए कोई तारीख तय नहीं की है जिसके लिए स्पष्ट 21 दिन के नोटिस की जरूरत है।
वार्षिक खातों को अंतिम रूप देने में देरी कर रही वित्तीय धोखाधड़ी-
(1) सचिव ने शासी निकाय के सदस्यों को ईमेल भेजकर क्रिकेट निकाय के टेंडर में 36 करोड़ रुपये की भारी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।
(2) डीडीसीए के खाते में पेटीएम से 25 लाख रुपये के मार्च टिकट लेने वाले एक पदाधिकारी द्वारा धोखाधड़ी का भी पर्दाफाश किया है। पेटीएम अब अपना पैसा चाहता है जिसे डीडीसीए भुगतान नहीं कर सकता है। न ही पदाधिकारी अपने खाते से भुगतान कर सकते हैं। इसलिए डीडीसीए इस वर्ष डीडीसीए द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैचों के खातों को अंतिम रूप देने में असमर्थ है।
सर्वाेच्च न्यायालय के 14 सितंबर, 2022 के फैसले की तारीख से 30 दिन के भीतर डीडीसीए संविधान में संशोधन का अनुपालन नहीं किया गया, क्योंकि कोई एजीएम आयोजित नहीं किया जा रहा है। संशोधन 4200 सदस्यों द्वारा एजीएम में ही किया जाना है।
प्रेस कान्फ्रेंस को पूर्व रणजी खिलाड़ी और डीडीसीए के पूर्व निदेशक संजय भारद्वाज, क्रिकेट कोच फूलचंद शर्मा, डीडीसीए के आजीवन सदस्य नवीन जिंदल और डीडीसीए के पूर्व स्थायी वकील गौतम दत्ता ने संबोधित किया। उन्होंने बताया 29 नवंबर को डीजीसीए बचाओ आंदोलन के नाम से संकेतिक धरना भी दिया जाएगा
*DDCA Holds Press Conference in Delh to Propose the Amendments*
Recently, Delhi and District Cricket Association held a press conference at NSCI Club , New Delhi.DDCA GOVERNING BODY led by its President Sh. Rohan Jaitly is guilty of blatantly violating the provisions of Companies Act by refusing to hold the stipulated Annual General Meeting (AGM) within the prescribed time i.e 31.09.22. Although the Management has taken extension of time from Registrar of Companies till 31.12.22 but till date DDCA has not fixed any date for AGM which requires clear 21 days notice.
FINANCIAL FRAUD DELAYING FINALISING OF ANNUAL ACCOUNTS-
(1) The Secretary has written emails to the members of the governing body exposing huge fraud of Rs.36 Crores in tender of the cricket body.
(2) Has also exposed fraud by one office bearer who took march tickets worth Rs.25 lakhs from Paytm on account of DDCA. The Paytm now wants its money which DDCA can’t pay. Neither the office bearer can pay from his account. Hence the DDCA is unable to finalise the accounts for the International matches hosted by DDCA this year.
AMENDMENT IN DDCA CONSTITUTION WITHIN 30 days from the date of Supreme Court judgement dt.14.09.22 not complied with because no AGM is being held. The amendment is to be carried out by the 4200 members in AGM only.
The press conference was graced by the speakers -SANJAY BHARDWAJ
(Former Ranji Player & Ex-Director DDCA),PHOOLCHAND SHARMA
(Celebrated Cricket Coach),NAVEEN JINDAL (DDCA LIFE MEMBER),GAUTAM DUTTA (Advocate) & Former Standing Counsel, DDCA.