धाक के तीन पात – यमुना की स्वक्षता के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने से हर वर्ष करोड़ों की बंदर बाँट – यमुना जस की की तस –
*केजरीवाल सरकार करेगी यमुना नदी का कायाकल्प ;आज से दिल्ली में शुरू हुआ "आई लव यमुना कैंपेन"*
दिल्ली सरकार की हर वर्ष यमुना के विकास एवं स्वक्षता केनाम पर नई योजना बनाई जाती है और उसे आस्था के नाम पर दिल्ली के कुछ घाटों की सफाई और नवीनकरण कर दिया जाता है इस ड्रामा की स्क्रिप्ट वर्षों पहले ही कांग्रेस द्वारा लिखी गई और इस का पात्र ठीकेदारों के माध्यम से ही रचा गया था। जिसे भी आज भी परम्परागत खेला जाता है।