मोहम्मद शमीम मलिक के पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बनने पर भव्य स्वागत

अपने क्षेत्र के अन्य समुदायों के नेताओं में अकेले एक मुस्लिम चेहरा में सबसे उभरते हुए युवा नेता माने जाते हैं।

अपने क्षेत्र के अन्य समुदायों के नेताओं में अकेले एक मुस्लिम चेहरा में सबसे उभरते हुए युवा नेता माने जाते हैं।

मोहम्मद शमीम मलिक के पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बनने पर भव्य स्वागत
मोहम्मद सुल्तान अख्तर
जमुई  – प्रखंड इसलाम नगर, जमुई के चंद्रदीप गांव में महागठबंधन पार्टी कि ओर से संयुक्त स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नवनिर्वाचित शमीम मलिक को स्थानीय गणमान्य समाज सेवियों एवं अन्य वरिष्ठ सम्मानित लोगों ने स्वागत किया। 
ज्ञात हो कि उस क्षेत्र के अन्य समुदायों के नेताओं में अकेले एक मुस्लिम चेहरा में सबसे उभरते हुए नेता माने जाते हैं। इन्हें राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मुस्लिम समुदाय के अतिरिक्त अन्य समुदाय मे भी बेहद खुशी देखी जा रही है।
कहते हैं कि हौसला बुलंद हो तो पहाड़ चढ़ना भी आसान है इसी हौसले और जज्बे की वजह कर चंद्रदीप निवासी राजद नेता व समाज सेवी शमीम मलिक को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के सहमति से राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है।  जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश यादव आरजेडी नेता त्रिवेणी यादव के समक्ष फूल माला पहनाकर शमीम मलिक का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रो डा सुपेंद्र को प्रदेश महासचिव बनाया गया। 
शमीम मलिक काफी दिनों से राजनीति में है और ज़मीनी कार्यकर्ता होने के नाते क्षेत्र के सभी वर्गों, व समुदाय के लोगों से हमेशा जुड़े रहते हैं विशेषकर युवाओं के चहिते भी माने जाते हैं। 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जिताने एवं एमवाई समीकरण को एकत्रित करने में इनकी अहम भूमिका रही थी।
इस समारोह में विशेष प्रवक्ताओं मे राजेश पासवान कांग्रेस जिला महासचिव, सी पी आई के अंचल सचिव सुनील सिंह, विजय यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष, मकेश्वर यादव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, ने शमीम मलिक के कार्यों की जम कर प्रसंशा की।
इस अवसर पर मो सुलतान कांग्रेस के उपाध्यक्ष, मो रिज़वान, मसरूर अहमद, वली शमीम, मुनाजिर हसन, हैदर वार्ड सदस्य, बालेश्वर चौधरी वार्ड सदस्य,के इलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शमीम मलिक के कार्यशैली की सराहना की।
इस अवसर पर मोहम्मद शमीम मलिक ने अपने अभिभाषण में संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी की ओर से जो पद हमें दिया गया है इसे मैं अपनी पूण ज़िममीदारिओं के साथ निर्वाहन करूंगा अपने दायत्व को बखूबी निभाऊंगा जिले में राजद को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा।

Comments are closed.