“सेफ राइड – मेरा प्राइड” अभियान का दिल्ली के कनाडा एम्बेसी से शुभारम्भ 

 "सेफ राइड - मेरा प्राइड" "#Safe Ride Mera Pride" " सुरक्षित सवारी - मेरा गौरव" अभियान का शुभारंभ किया। 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सौजन्य से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नागरिक समाज संगठन मानस फाउंडेशन ने कनाडा उच्चायोग के तत्वाधान में     “सेफ राइड – मेरा प्राइड” “#Safe Ride Mera Pride” ” सुरक्षित सवारी – मेरा गौरव” अभियान का शुभारंभ किया। 

 “सेफ राइड – मेरा प्राइड” अभियान का दिल्ली के कनाडा एम्बेसी से शुभारम्भ 
एस. ज़ेड.मलिक

नई दिल्ली – भारत मे महिलाओं के प्रति बढ़ती असुरक्षा और लैंगिक भेद-भाव के मद्देनज़र दिल्ली जैसे महानगर में कामगार महिलाओं को सम्मान के साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी के लिये इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सौजन्य से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नागरिक समाज संगठन मानस फाउंडेशन ने कनाडा उच्चायोग के तत्वाधान में     “सेफ राइड – मेरा प्राइड” “#Safe Ride Mera Pride” ” सुरक्षित सवारी – मेरा गौरव” अभियान का शुभारंभ किया। 
इस अभ्यान का उद्देश्य है सार्वजनिक परिवहन को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है। 
इस अवसर पर कनाडा उच्चायोग ने दो नई चित्रांकित ऑटो को हरी झंडी दिखार कर रवाना किया। दोनों ऑटो में परिकल्पना के प्रति ऐसा चित्रांकित कर एक ऐसा सन्देश देने की कोशिश की गई है, जिससे कि महिला और पुरुष के बीच कोई लैंगिक भेद भाव न पनपे और लिंग आधारित हिंसा उतपन्न न हो तथा एक दूसरे के प्रति नफरतों को समाप्त किया जा सके। पुरुष महिलाओं को सम्मान के साथ मदद करते रहें और महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस कर अपना यात्रा सकून के साथ कर सके।
ज्ञात हो कि यह अभ्यान पिछले 6 वर्षों से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा महानगरों में  “बराबरी की डगर – सुरक्षित सफर ” इस स्लोगन के तहत चलाया जा रहा था तथा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सौजन्य से राष्ट्रीय नागरिक संगठन मानस फाउंडेशन द्वारा कनाडा उच्चायोग के तत्वाधान में दिल्ली से इस स्लोगन “सेफ राइड – मेरा प्राइड”” अर्थात “सुरक्षित सवारी – मेरा अभिमान”” की पहल की गई। 
इस अवसर पर कनाडा की सुश्री अमांडा स्ट्रोहन,  प्रभारी डी’एफ़ेयर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने में मदद करने के लिए #SafeRideMeraPride अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए खुशी हो रही है। जब महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन की बात आती है, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाएं। मुझे खुशी है कि इस अभियान के माध्यम से हम न केवल ड्राइवरों को प्रशिक्षित कर रहे हैं बल्कि इन सुंदर और सार्थक दृश्यों के माध्यम से आम जनता को भी जोड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यात्रियों को इन ऑटो में यात्रा करने में मज़ा आएगा, और यह कलाकृति उन सभी को शिक्षित, संलग्न और सशक्त बनाएगी। मैं भी समय निकाल कर ऐसे ऑटो में दिल्ली में चारों ओर घूमने के लिये उत्साहित हूं। ” 
उन्होंने ऑटो की विशेषता बताते हुए कहा “संवेदनशील संदेशों को प्रदर्शित करने वाले दो नवीनीकृत ऑटो में जो आर्टवर्क हैं वह यात्रियों को समावेशी, समान और प्रगतिशील व्यवहार करने के लिए शिक्षित करेगा और उन्हें महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आज से ये ऑटो दिल्ली के आसपास घूमेंगे।
• “स्पॉट द ऑटो” नामक एक ऑनलाइन गतिविधि रेडियो एफएम चैनल इश्क एफएम 104.8 पर चलने लगी। जनता को ऑटो की एक तस्वीर लेने और हैशटैग #SafeRideMeraPride का उपयोग करके सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
• इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन चालकों के लिए लिंग संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया और उन्हें पेशेवर प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जो महिला सवारों को सुरक्षित महसूस कराती हैं।
”  आपको बताते चलें कि अमनदीप सिंह, उपाध्यक्ष – पीएनजी मार्केटिंग, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर, के नेतृत्व में आईजीएल पिछले 6 वर्षों से कार्यक्रम का समर्थन कर रहा है क्योंकि यह समुदायों और पर्यावरण के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सार्थक योगदान देने और योगदान देने के अपने जनादेश के साथ संरेखित करता है जिसमें यह संचालित होता है। महिला सशक्तिकरण इसके सीएसआर कार्यक्रम के फोकस क्षेत्रों में से एक है।”
“महिलाओं के लिए सुरक्षित और समान सार्वजनिक स्थान बनाने की दिशा में काम करने के इस एक दशक में हमने सीखा है कि इसके लिए विभिन्न हितधारकों के एक ठोस और समन्वित प्रयास की आवश्यकता होती है। और कार्यक्रम “बाराबारी की डागर सुरक्षित सफर” सार्वजनिक स्थानों तक महिलाओं की पहुंच में तेजी लाने के लिए आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक और पहल है, जो उनके जीवन और जीवन विकल्पों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों डॉ. रश्मी सिंह – निदेशक, महिला एवं बाल विकास और विशेष सचिव, समाज कल्याण और श्री नवेंद्र कुमार सिंह – संयुक्त के साथ अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार की ओर से आयुक्त, परिवहन विभाग उपस्थित रहे ।
डॉ. रश्मि सिंह – निदेशक, महिला एवं बाल विकास और विशेष सचिव, समाज कल्याण, सुश्री स्वाति मालीवाल – अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग, और नवेंद्र कुमार सिंह – संयुक्त आयुक्त, और परिवहन विभाग ने पहल का समर्थन करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया।

Comments are closed.