यरूशलम में फ़लस्तीनियों और इसराइल के सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, कई घायल
शायद अब विश्व भर में मुसलमान न एकजुट है और अपना रहबर चयन करने में असमर्थ है - यही कारण है
शायद अब विश्व भर में मुसलमान स्वाट न एकजुट है और अब अपना रहबर चयन करने में भी असमर्थ है – यही कारण है मुसलमानो को हर जगह रुसवा होना पड़ रहा है।
यरूशलम में फ़लस्तीनियों और इसराइल के सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, कई घायल।
हर जगह मुसलमानो पर ही अटैक, चाहे वह अमेरिका हो कनाडा हो , न्यूज़ीलैंड हो, बोसिनिया हो चेचेनिया हो सीरिया या मयम्मार हो, ईरान या इराक़ हो या भारत , हर जगह मुसलमानों की टारगेट कर उन्हें ही दोषी करार दे कर पुलिसिया कारवाई की जा रही है अब फिर से यरुशलम में। बीबीसी के ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस सर्विस के मुताबिक़, 14 फ़लस्तीनियों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।
इसराइली पुलिस का कहना है कि यहूदी जहां पूजा कर रहे थे उस तरफ़ फ़लस्तीनी बढ़ने लगे। साथ ही आतिशबाज़ी और पत्थरों से हमला हुआ, ऐसे में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
समाचार एज़ेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सुबह की प्रार्थना के बाद पुलिस परिसर के अंदर दाख़िल हुई और क़रीब 200 फ़लस्तीनियों के ऊपर रबर की गोलियां दागने लगे, भीड़ में शामिल कुछ लोग पत्थर फेंक रहे थे।
बता दें कि अल-अक़्सा मस्जिद पर मुसलमानों के पवित्र स्थल के तौर पर माना जाता है तो वहीं यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते रहे हैं और यहूदियों के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता रहा है।
पिछले कुछ दिनों में इसराइल में हुए हमले और वेस्ट बैंक में इसराइली सुरक्षाकर्मियों की ओर से छापों के दौरान चरमपंथियों की मौत के बाद इलाक़े में तनाव है।
Comments are closed.