“पोल खोल हाला बोल, भ्र्ष्ट्राचार निरोधक संस्था का प्रथम स्थापना दिवस समारोह।
आज भ्रष्ट्राचार समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इसे इतने आसानी से समाप्त नहीं किया जा सकता परंतु यदि व्यक्ति अपने मन को बदल ले,
आज भ्रष्ट्राचार समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इसे इतने आसानी से समाप्त नहीं किया जा सकता परंतु यदि व्यक्ति अपने मन को बदल ले,
“पोल खोल हाला बोल, भ्र्ष्ट्राचार निरोधक संस्था का प्रथम स्थापना दिवस समारोह।
एस. ज़ेड. मलिक
बाहरी दिल्ली – पिछले दिनों उत्तरी-पश्चमी ज़िला के कृष्ण विहार स्थित मलिक बैंकट हाल में सक्रिय युवा समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भ्र्ष्टाचार निरोधक संस्था ” पोल खोल हल्ला बोल” का धूम-धाम से प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमांत्रित बाबा रतन जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बच्चों ने वर्तमान स्थिति के मद्देनज़र सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्र्ष्ट्राचार पर एक नाट्य प्रस्तूत कर समारोह में पोल खोल हल्ला बोल का मतलब समझा दिया। तथा वहीं, बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम के तहत महादेव का तांडवनृत्य प्रस्तूत कर, समारोह में चारचांद लगा दिया।
वहीं इस अवसर पर “पोल खोल हल्ला बोल” की ओर से संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता द्वारा समारोह में उपस्थित उन गणमान्य लोगों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला पहना कर एवं विशिष्ठ उत्कृष्ट समाजिक कार्यों के लिये सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया जिन्हों ने समाज मे निस्वार्थ भावना से समाज के उत्थान के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।
इस अवसर पर मंच का संचालन कर रही वक्ता संस्था की कॉर्डिनेटर आईलिश श्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था हर वर्ष उन व्यक्ति को सम्मानित करेगी जो सामाज के उत्थान एवं समाज के लिये समर्पण एवं निस्वार्थ भावना से अपनी सेवा दे रहे हैं जिनमे चाहे वह पत्रकार हों या शिक्षक, डॉक्टर हों या अधिवक्ता, पुलिस प्रशासन हों या कोई सरकारी कर्मचारी, हमारी संस्था हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिला खड़ी रहेंगे। ताकि लोगों के अंदर निस्वार्थ समाज सेवा की भावना उतपन्न हो और समाज जागरूक हो। लोग भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध हमेशा खड़े रहें।
इस अवसर पर “पोल खोल हल्ला बोल” के अध्यक्ष विनय कुमार, ने संस्था का परिचय कराते हुए संस्था का मक़सद को विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा हमारी संस्था के सदस्य अभी उत्तरी-पश्चमी ज़िला के सभी सरकारी कार्यालयों पर नज़र रखेंगे। चाहे किसी भी कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेता हुआ हमारी संस्था के वीडियो में कवर हो गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। हमारी संस्था उसे जेल पहुंचा कर ही दम लेगी।
वहां उपस्थित विशेष अथितियों में सुल्तानपुरी वार्ड नम्बर 43 की काउंसलर बॉबी ने वहां उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों और वरिष्ठ समाज सेवियों को संस्था की ओर से उत्कृष्ट सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। तथा उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में यदि किसी भी समाज के साथ कोई भी कठनाइयों आती है या समस्या आती है, या भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित कोई मामला है तो मै हर सम्भव समाधान का प्रयास करूंगी। उन्होंने संस्था की जम कर सराहना करते हुये कहा मुझे लगता है यह एक अकेली ऐसे संस्था होगी जो विशेष कर भ्र्ष्ट्राचार विरोधी रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा मुझे ताज्जुब है कि सरकार ने इस संस्था को रजिस्टर्ड कैसे कर लिया? यह बहुत बड़ी बात है। आज सरकारी महकमे से ही सबसे अधिक भ्र्ष्ट्राचार पैदा हो रहा और वही सरकार उसे यह जानते हुये की यह संस्था कल मेरे विरुद्ध भी भ्र्ष्ट्राचार उजागर करेगी, बावजूद इसके “पोल खोल हल्ला बोल” के नाम को रजिस्ट्रेशन सरकार ने दिया। मेरी शुभ कामनाये इस संस्था के साथ है और मैं भी हमेशा इस संस्था के साथ खड़ी रहूंगी।
रितु मुकेश सोलंकी ( वार्ड 25 की वार्ड काउंसलर) ने सभा को सम्बोधित कर कर संस्था की सराहना की तथा भ्र्ष्टाचार विरोधियाभ्यां में महिलाओं को आगे आने के लिये आव्हान किया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सक्रिय युवा कार्यकर्ता एवं समाज सेवी मुकेश सोलंकी ने कहा मैं “पोल खोल – हल्ला बोल” के भ्र्ष्ट्राचार विरोधी अभियान में साथ हूं। मैं अन्य वार्डों या क्षेत्रों के लिये वादा नहीं करूंगा, परन्तु मैं यह वादा ज़रूर करता हूँ कि अपने वार्ड के हर समस्याओं के समाधान के लिये अग्रसर रहूंगा।
इस सभा मे उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी अशोक कुमार सोलंकी ने कहा, आज भ्रष्ट्राचार समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है। इसे इतने आसानी से समाप्त नहीं किया जा सकता परंतु यदि व्यक्ति अपने मन को बदल ले, यह ठान ले कि मुझे गुनाह नहीं करनी है , गलती नहीं करना है, और जिस दिन व्यक्ति अपने अंदर से स्वार्थ निकाल देगा, उस दिन समाज क्या, सारे सिस्टम से भ्र्ष्टाचार समाप्त हो जायेगा। सोलंकी ने संस्था की जम कर सराहना करते हुए संस्था के तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए और आशा जताई कि यह संस्था समाज मे अपना अलग पहचान बनाये और समाज मे अपना अलग प्रभाव डाले यदि संस्था अपने मकसद पर सक्रिय रूप से केवल भ्र्ष्ट्राचार के ही विरुद्ध खड़ी रहे तो। में संस्था के साथ सदैव खड़ा हूँ। मेरी शुभकामनाएं संस्था के साथ है।
इस अवसर पर संस्था की कॉर्डिनेटर प्रतिमा भारती, (बीजेपी नेता) नीरज ठाकुर, (साध्वी) गीतांजलि महापात्रा, (वार्ड-55 के पूर्व पार्षद) राजेंद्र बागड़ी अधिवक्ता मनीष मक्कड़ ने सभा को सम्बोधित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तथा संस्था के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीओं महासचिव-विक्रम सिंह, सचिव-मनोज माथुर, गौरव चोपड़ा, और ब्रिजेश ने मिल कर कार्यक्रम में अपनी सम्पूर्ण योगदान और सक्रियता से बेहतरीन व्यावस्था दे कर चारचाँद लगा दिया।