पकरीबरावां में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाना बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पुण्य का कार्य एवं समाज में जागरूकता और विकास का मार्ग प्रशस्त करता है - 

मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाना बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पुण्य का कार्य एवं समाज में जागरूकता और विकास का मार्ग प्रशस्त करता है – 

पकरीबरावां में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।
मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाना बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पुण्य का कार्य एवं समाज में जागरूकता और विकास का मार्ग प्रशस्त करता है – 
एस. ज़ेड. मलिक
नवादा – पिछले दिनों पकरीबरावां के अंतर्गत अमन मुहल्लाह के एस आर ब्रदर्स के सौजन्य से एस. आर एजुकेशन के तत्वाधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन क्या गया। जिसमें क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों ने भाग ले क़ार इसका लाभ उठाया। 
इस शिविर में क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद मरीजों की मुफ्त जांच कराई गई, जिसके लिए डॉक्टर रफीक अंसारी धन्यवाद के पात्र हैं। आपको बताते चलें कि डॉक्टर रफीक अंसारी कोलकत्ता के मशहूर जनरल फाइजिसिशन है जिनका इस शिविर में पूर्ण रूप से निस्वार्थ योगदान रहा।
इस शिविर मे डॉ जुनैद शकील ने कहा कि इस तरह का मुफ्त चिकित्सा शिविर गांव- गांव में लगाई जानी चाहिए जिससे कि समाज जागरूकता आये और समाज के लोगों की सोंच विकसित हो लोग ग्राम विकास की ओर अग्रसर रहें। 
आज के चिकित्सा शिविर में डॉ आलोक बद्र आंख विशेषज्ञ,  डॉ खालिद रहमान, डॉ मुजाहिर हक , डॉ इकबाल अहमद ने लगभग ढ़ाई सौ से अधिक मरीजों  की चिकित्सक जांच कर अपना निस्वार्थ योगदान दिया।
  डॉक्टरों सहायता एवं शिविर की व्यावस्था एवं सज-सज्जा तथा मरीजों के सहयोग में लिए एस. आर एजुकेशन के मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद इस्माइल, एहतेशाम ,मोहम्मद  नौशाद, मोहम्मद आसिफ, आदिल अंसारी एवं छात्राओं में कशिश फातमा, शाइस्ता परवीन, जिकरा कौसर ने अपना सम्पूर्ण  योगदान दे कर कार्यकम में चारचांद लगा दिया। 
इस अवसर पर अल्हाज कारी मोहम्मद सुलतान अख्तर एवं इंजीनियर राशिद लतीफ और इंजिनियर रागिब मलिक ने कैंप में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों एवं आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है, कहते हुए शुक्रिया अदा किया। मदरसा मिफ्ताहुल उलूम के संचालक एवम समाजिक कार्यकर्ता हाफिज मोहम्मद नौशाद खान ने भी आकर अपनी जांच कराई एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस मौक़े पर मौलाना नौशाद आदिल ने भी स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.