मेड एस्केप इंडिया”द्वारा विज्ञान भवन में सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन 

अचानक से आये हार्ट अटैक के मरीज़ को एक आम आदमी भी मरीज़ के सीने पर पम्पिंग कर जान बचा सकता है " डॉ, सुनीता

“अचानक से आये हार्ट अटैक के मरीज़ को एक आम आदमी भी मरीज़ के सीने पर पम्पिंग कर जान बचा सकता है – इसके लिये मेड स्केप इंडिया भारत मे कैम्प लगा ट्रेनिंग अभियान चला रही है” डॉ, सुनीता

“मेड एस्केप इंडिया”द्वारा विज्ञान भवन में सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन 

 “अचानक से आये हार्ट अटैक के मरीज़ को एक आम आदमी भी मरीज़ के सीने पर पम्पिंग कर जान बचा सकता है ” डॉ, सुनीता

सिक्की के उपराज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, डॉ संदीप मारवह को सम्मानित करते हुए, मंच पर साथ में दाईं ओर गोवा के मुख्यमंत्री पी सावंत एवं चेयरपर्स मेड स्केप इंडिया की चेयरपर्सन डॉ सुनीता, 

एस. जेड. मलिक

नई दिल्ली – “मेड एस्केप इंडिया” ने “डॉक्टर डे” के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से चुनिंदा डाक्टरों को आमंत्रित कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से  सम्मानित कराया गया – तथा इस अवसर पर मुम्बई महाराष्ट्रा से आमंत्रित अधिवक्ता अभिषेक एच खरे एव अधिवक्ता अप्रिमिता तिवारी ने “चिकित्सक उत्पीड़न निवारण विधेयक 2023” पारित करने के लिये सरकार से निवेदन किया। 

 पिछले दिनों शुक्रवार 30 जून को विज्ञान भवन के सभागार में डॉक्टर डे के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित कार्यक्रम  फिट इंडिया मूवमेंट के 9 साल और  “6वां फिट इंडिया कॉन्क्लेव”  को  मेड स्केप इंडिया” ने  3रा इम्युनिटी डे  को डॉक्टर्स सम्मान समारोह के रूप में मनाया।

  इस कार्यक्रम के ग्रुप संयोजक  डॉ सुनीता दुबे , डॉ. रंजन दुबे, डॉ राकेश, पद्मश्री, पद्मभूषण,  डॉ बीसी राय अवार्ड से सम्मानित डॉ अनिल कोहली एवं पद्मश्री डॉ एम वली और फ़िल्म निर्माता निर्देशक  डॉ संदीप मारवाह द्वारा यह डॉक्टर्स  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था

इस अवसर पर डॉ सुनीता एवं डॉ राकेश ने स्टेचू पर प्रैक्टिकल कर सीआरएम द्वारा ट्रीटमेंट दे कर हार्ट अटैक वालों को कैसे बचाया जा सकता है इसका प्रयोग कर समझाने की कोशिश की। डॉ. सुनीता ने कहा “अचानक से आये हार्ट अटैक के मरीज़ को एक आम आदमी भी मरीज़ के सीने पर पम्पिंग कर जान बचा सकता है ” 

इस अवसर पर दिल्ली एवं एनसीआर के बड़ी संख्या में, मेडिकल, एवं पारा मेडिकल तथा बीएसडब्लू, एमएसडब्लू के छात्रों ने भी  इस कार्यक्रम में शामिल हो कर बखूबी अपनी ज़िम्मेदारी निभाई।

इस अवसर पर सिक्किम के उपराज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को बतौर विशिष्ठ अतिथि गार्ड ऑफ ऑनर और गोवा के मुख्यमंत्री “श्री डॉ प्रमोद पी सावंत” को मुख्य अतिथि के रूप में आमांत्रित किया गया तथा  उन्ही से देश के विभिन्न राज्यों से अमंत्रित चुनिंदा डॉक्टर्स को सम्मानित कराया गया।

यह वह डॉक्टर्स थे जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोविट19 के दौरान अपनी जान की बाज़ी लगा के देश के नागरिकों की जान बचाने में  लगे रहे और अब तक देश मे लोगों को एक दूसरे की जान बचाने के लिए किसी न किसी संस्था से जुड़ कर आम नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें इस समारोह में  एक शॉल और एक त्रिमूर्ति परिवार नियोजन का परिचायक स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ, सुनीता दुबे ने समारोह का मक़सद बताते हुये कहा भारत में आज 75 प्रतिशत लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं उन्हें बचाने के मद्देनजर हमारी संस्था सीआरएम के प्रयोग का इस्तेमाल करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में कैम्प का आयोजन कर हार्ट अटैक के शिकार लोगों को कैसे बचाया जा सकता है उसके लिये आम नागरिकों को ट्रेनिंग दे कर जागरूक करने का काम कर रही है। 

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोवा के मुख्यमंत्री  “श्री डॉ प्रमोद पी सावंत” ने समारोह के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा “यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे देश को इतना अच्छा प्रधानमंत्री मिला कि हमारे देश को आज विश्व मे बना दिया, यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का चमत्कार है कि आज विश्व भारत की सांस्कृति को अपना कर योग दिवस मना रहा है। और हम यहां “6वां फिट इंडिया कॉन्क्लेव” और 3रा इम्युनिटी डे मना रहे हैं, मुझे गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो स्वस्थ्य अभियान चलाया जिससे सम्पूर्ण देश बड़ी तेज़ी से स्वीकार कर उसी राह पर चल पड़ा है। 

वहां विशिष्ठ अतिथि और गार्ड ऑफ ऑनर्स के रूप में  अमांत्रित  सिक्किम के महामहिम उपराज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य  ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने बीते दिनों को स्मरण किया । अपने स्कूल के दिनों की बातें याद करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा की,

अंत मे डॉ वली ने अपने अध्यक्षता वक्तव्य में सभी का धन्यवाद प्रस्तूत करते हुये प्रधानमंत्री, एवं समारोह में उपस्थित गोवा के मुख्यमंत्री और सिक्किम के महामहिम उपराज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जम कर प्रशंसा की। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.