श्रीलंका में जनता ने सरकार से विद्रोह कर राष्ट्रपति भवन में धावा बोला- राष्ट्रपति फरार – प्रधानमंत्री ने इस्तीफा की घोषणा।

श्रीलंका के इत्तिहास में शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जहां जनता ने सरकार से विद्रोह कर राष्ट्रपति भवन में धावा बोला- राष्ट्रपति भागना पड़ा और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा की घोषणा करनी पड़ी।

श्रीलंका के इत्तिहास में शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जहां जनता ने सरकार से विद्रोह कर राष्ट्रपति भवन में धावा बोला- राष्ट्रपति भागना पड़ा और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा की घोषणा करनी पड़ी।

श्रीलंका में जनता ने सरकार से विद्रोह कर राष्ट्रपति भवन में धावा बोला- राष्ट्रपति फरार – प्रधानमंत्री ने इस्तीफा की घोषणा की।

एस. ज़ेड.मलिक (स्वतंत्र पत्रकार)

कोलंबो – श्रीलंका के इत्तिहास में शायद यह पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जहां जनता ने सरकार से विद्रोह कर राष्ट्रपति भवन में धावा बोला- राष्ट्रपति भागना पड़ा और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा की घोषणा करनी पड़ी।

 श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में दाखिल हो गए। और जम कर तोड़-फोड़ की। हमारे संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ कर उनके आधिकारिक आवास में घुस गए। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस, पानी की बौछारें की तथा गोलियां भी चलाईं।

रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई में कई लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर भीड़ बे काबू हो गई और अवरोधकों को तोड़ कर राष्ट्रपति आवास में घुस गए और जमकर बवाल काटा। जो वीडियो फुटेज सामने आई हैं उनमें प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में लगी कुर्सियों पर बैठे और स्वीमिंग पूल में नहाते दिखाई दे रहे हैं।

 राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का भाग्य अच्छा था की उनके सुरक्षाकर्मियो ने उन्हें प्रदर्शनकारियों के घुसने से पहले ही वहां से खुफिया रास्ते से निकाल लिया था। जिससे उनकी जान बच गई। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। जिसमे उन्होंने श्रीलंका के हित को देखते हुए इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

Comments are closed.