श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी: डॉ उदित राज*
जिनकी पीड़ा न केजरीवाल को पता न भाजपा सरकार को ही पता है, यह लोग इनासान हैं भी या नही?
असंगठित कामगारों और कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रमिकों के हितों के रक्षा एवं अधिकार के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी: डॉ उदित राज*
एस. ज़ेड.मलिक
लुधियाना (स:ह) DSIIDC डीएसआईआईडीसी के कर्मचारियों के छंटनी पर अंसगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज ने केजरीवाल सरकार को जम कर लताड़ा, उन्होंने कहा केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से झूठ बोल कर सत्ता पर काबिज़ हुई है। मोदी जी ने जनता केवल 50 दिन मांग कर केंद्र की सत्ता हांसिल की । केजरीवाल मोदी जी पक्के वाला चेला है। उक्त बातें चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन पर प्रेस वार्ता करते हुए डॉ उदित राज ने कहा की दिल्ली से DSIIDC के छटनी किए कर्मी भी पहुंचे हुए है। जिनकी पीड़ा न केजरीवाल को पता न भाजपा सरकार को ही पता है, यह लोग इनासान हैं भी या नही? यह तो इनको बनाने वाला ही बेहतर जानता है।उन्होंने कहा कि इन नेताओं के झूठे वादे को न जाने जनता इतना जल्दी विश्वास कैसे कर लेती है? मोदी जी के झूठ के बाद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं। उन्हेंने असंगठित कामगारों और कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रमिकों के हितों के रक्षा एवं अधिकार के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी ।
इस अवसर पर पंजाब के वाईस चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल व आशु राणा ने अपने साथियों के साथ डॉ0 उदित राज का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय सेक्टरी संजय गाबा, चेयरमैन मोहन सिंह,वाईस चेयरमैन डॉ.प्रदीप अग्रवाल, कॉर्डिनेटर आशु राणा,कामरेड चितरंजन, कामरेड प्रवासी नेता डॉ संजय सिंह,पूर्वंचल छठ पूजा समिति से बिपिन गुप्ता,बाबू राम,एन्टी करप्शन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह टाइगर, सोशल एक्टिवसिस्ट अनिता शर्मा, करण बेदी युवा समाज सेवक राज सिंह राजपूत,अमित दधीच,कमल आहूजा,नूर सिद्दकी,राहुल घई कांग्रेसी नेत्री शीला मसीह, रेहडी फड़ी के नेता टाइगर सिंह, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर नितिन टंडन,बलजिंदर सिंह ,शमिंदर सिंह भुल्लर,युवा नेता नरेंद्र गांधी,विजय कपूर, सनी मसीह और कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.