*निर्देशक विनोद तिवारी की फ़िल्म “ज़िला गोरखपुर” का दुसरा पोस्टर रिलीज़*

विनोद तिवारी की आगामी फ़िल्म " ज़िला गोरखपुर" का दुसरा पोस्टर रिलीज़ नोस्ट्रुम एंटर्टेन्मेंट हब के बैनर तले कर दिया गया है ।

हो सकता है कि मेरी फ़िल्म का नाम चोरी किया है फ़िल्म का कॉन्सेप्ट भी चुराया है ऐसा लगता है क्योंकि पोस्टर में भी एक भगवाधारी दिखाई दे रहा है

*Hindi & English Press Release*

*निर्देशक विनोद तिवारी की फ़िल्म “ज़िला गोरखपुर” का दुसरा पोस्टर हुया रिलीज़*

तेरी भाभी है पगले और लव जिहाद जैसे ज्वलंत और गंभीर मुद्दे पर “द कन्वर्ज़न” जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके विनोद तिवारी की आगामी फ़िल्म ” ज़िला गोरखपुर” का दुसरा पोस्टर रिलीज़ नोस्ट्रुम एंटर्टेन्मेंट हब के बैनर तले कर दिया गया है ।

आपको ज्ञात हो की 2018 में निर्देशक विनोद तिवारी ने “जिला गोरखपुर’ फ़िल्म बनाने की घोषणा की थी और पोस्टर भी रिलीज़ किया था ।हाल ही में सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी “गोरखपुर ” नाम की फ़िल्म का पोस्टर लेकर अपने इंस्टा पोस्ट किया जिसपर विनोद तिवारी ने IMPPA में पोस्टर के ख़िलाफ़ अप्पति दर्ज कराई ।
ज़िला गोरखपुर फ़िल्म का नाम पहले से ही निर्देशक विनोद तिवारी ने घोषित कर दिया था। बिनोद तिवारी ने कहा की IMPPA रवि किशन को ये टाइटल दे ही नहीं सकती क्यूँकि पिछले छः साल से मेरे पास है । हो सकता है कि मेरी फ़िल्म का नाम चोरी किया है फ़िल्म का कॉन्सेप्ट भी चुराया है ऐसा लगता है क्योंकि पोस्टर में भी एक भगवाधारी दिखाई दे रहा है जो मेरी फ़िल्म के पोस्टर से मिल रहा है

निर्देशक विनोद तिवारी ने अपनी फिल्म का टाइटल चुराने की शंका ज़ाहिर की है । जिसपर प्रतिक्रिया देते अभिनेता रवि किशन ने कहा कि हम विनोद तिवारी जी से रिक्वेस्ट करके ये टाइटल ले लेंगे ।

जिसपर विनोद तिवारी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रवि किशन जी जानबूझकर मामले को ठंडा करना चाहते है कोई अपनी छः साल की मेहनत किसी को कैसे दे सकता है और कहा की एक सांसद बिना टाइटल लिए फ़िल्म कैसे अनाउन्स कर सकता है ये भी सोचने का विषय है और में किसी भी सूरत में या धमकी से ये सब्जेक्ट रवि जी को नहीं दे सकता , में फ़िल्म बनाऊँगा और 2023 में रिलीज़ भी करूँगा ।

आपको बता दें कि विनोद तिवारी की ‘जिला गोरखपुर’ में प्रतीक शुक्ला और विंध्या तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे। इससे पहले भी विनोद ने कृष्णा अभिषेक और रजनीश दुग्गल के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘ये तेरी भाभी है पगले’ का निर्देशन कर चुके है ।

*VINOD TIWARI RELEASES 2ND POSTER FOR ZILA GORAKHPUR*

Celebrated filmmaker of films like Teri Bhabhi Hai Pagle and The Conversion has dropped in the 2nd poster of his upcoming passion project titled Zila Gorakhpur which is based intense student politics of Hindi heartland of eastern Uttar Pradesh.

The film Zila Gorakhpur has cast of Prateek Shukla and Vindhya Tiwari which is being produced under the banner of Nostrum Entertainment Hub.

This is to bring urgent attention of all relevant authorities that it has come to notice about the purported intent of production of a feature film titled Gorakhpur. A poster with this title has been posted by actor and honourable MP Shri Ravi Kishan on his social media accounts.

It is pertinent to mention here that Nostum Entertainment in 2016 had announced it’s passion project of the feature film titled Zila Gorakhpur directed by Shri Vinod Tiwari.

Our company has been diligently working to develop and produce this project since 2016.

Under the directoral stewardship of Shri Vinod Tiwari, the process to begin principal shooting of our production Zila Gorakhpur is in very advanced stages of preparation.

In this backdrop, it is extremely unprofessional and even unethical of Shri Ravi Kishan to publicly share the poster of his film titled Gorakhpur which clearly, in our opinion, violates Copyright laws both in theme and name of the title.

Nostrum Entertainment and Shri Vinod Tiwari have already registered an official complaint against Shri Ravi Kishan and the concerned production company which is engaged in the production of the aforementioned feature film.

Expressing his views on the issue Shri Vinod Tiwari says, ” l am deeply pained and shocked that despite being suitably aware of the ownership of the title with us Shri Ravi Kishanji has still gone ahead and used our poster theme and our title for his film. This has severely damaged the commercial prospects of my film Zila Gorakhpur in which I have invested 7 years of my life.”

Comments are closed.