*इंजीनियर डे की हार्दिक शुभकामनाएं l*
*इंजीनियर डे की हार्दिक शुभकामनाएं l*
लेखक मोहम्मद रशीद लतीफ़

हम सभी के प्रेरणा के स्रोत देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित, प्रसिद्ध इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया ने देश के भावी इंजीनियरों को संदेश देते हुए कहा था कि मानवता की भलाई तथा देश के वातावरण को ध्यान में रखते हुए देशनिर्माण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
इसलिय मेरा मानना है की असल में इंजीनियर वह नहीं है जो इंजीनियरस सिर्फ मशीनों के साथ काम करे, बल्कि वह है जो किसी भी क्षेत्र में अपने मौलिक विचारों और तकनीक से मानवता की भलाई के लिए काम करे।
करीब 100 साल पहले जब साधन और तकनीक इतने विकसित नहीं थे, विश्वेश्वरैया ने आम आदमी की समस्याएं सुलझाने के लिए इंजीनियरिंग में कई तरह के *इनोवेशन* किए।
लेखक मोहम्मद रशीद लतीफ़ के अपने स्वतंत्र विचार हैं
