आज़ादी अमृत महोत्सव के अवसर पर “मेरे माटी मेरा देश” का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
हम अपने क्षेत्र के उन स्वतंत्रता सेनानियों की तलाश कर उन्हें सम्मानित करेंगे जिन्होंने अंग्रेजों का अत्यचार सहन कर आज भी जीवित हैं, वह हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं
हम अपने क्षेत्र के उन स्वतंत्रता सेनानियों की तलाश कर उन्हें सम्मानित करेंगे जिन्होंने अंग्रेजों का अत्यचार सहन कर आज भी जीवित हैं, वह हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं
आज़ादी अमृत महोत्सव के अवसर पर “मेरे माटी मेरा देश” का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
हम अपने क्षेत्र के उन स्वतंत्रता सेनानियों की तलाश कर उन्हें सम्मानित करेंगे जिन्होंने अंग्रेजों का अत्यचार सहन कर आज भी जीवित हैं, वह हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं
नई दिल्ली – उत्तर-पश्चमी ज़िला मुख्यालय कंझावला में 77वें 15 अगस्त स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी-मेरा देश” के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कंझावला जिलाधिकारी (डीएम) अंकिता आनंद ने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र एवं एक एक हरे पौधे का गमला दे कर सम्मानित किया। तथा वहीं ज़िला के चुनिंदा स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग हरयाणवी लोक नृत्य संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तूती प्रोत्साहित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। तथा जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अपने ज़िला के तमाम अधिकारियों एवं गण्यमान्य लोगो को अपनी कविता के एक पंक्ति से सम्बोधित करते हुए कहा…. “अपने देश की शान निराली – हमारी भारत माँ सब से प्यारी” हमारा देश इस समय आज़ादी 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है इस आज़ादी के अमृत काल मे हम 77वां 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, और इस पावन अवसर पर हम पूरा देश के साथ उन बलिदानियों को स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में अपनी बलि दे दी, और देश को आज़ादी दिलाई। इस अवसर पर हम अपने क्षेत्र के उन स्वतंत्रता सेनानियों की तलाश कर उन्हें सम्मानित करेंगे जिन्हों ने अंग्रेज़ो के विरुद्ध आवाज़ उठाई और अंग्रेज़ो की लाठियां खाई और जेल गये, भारत सरकार ने इसे इसे 14 दिनों काएक त्योहार के रूप में 9 अगस्त से 23 अगस्त तक मनाने का निर्णय लिया है यह बलिदानियों के नाम पर आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वरूप “मेरी माटी- मेरा देश” के नाम से यह कार्यक्रम देश के कोने कोने में आयोजित किया जा रहा है। मुझे यह गर्व हो रहा है कि हमे अपने स्वतंत्रसेनानीओं से रु ब रु हो कर उन्हें सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिल रहा है।
आपको बताते चलें कि सुश्री अंकिता आनंद आईएएस (एजीएमयूटी 2015) बैच की आईएएस हैं, वह गोवा, दमन दीप , हिमाचल, राजस्थान में महत्वपूर्ण पदों के ज़िम्मेवारियों का निर्वाह करते हुए उन्हें उत्तर पश्चिम का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह कंझावला डीएम जिलाधिकारी के महत्वपूर्ण ज़िमेदारिओं का निर्वाह कर रही हैं।अभी कंझावला डीएम के पद पर विराजमान हैं।