आरएसएस को आज मुस्लिम भक्त कवियों की खोज क्यूँ ?
श्री राम एवं कृष्ण के भक्ति पर भारतीय सन्त मुस्लिमों कवियों की रचनात्मक योगदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी। बेहद विचारणीय है।
श्री राम एवं कृष्ण के भक्ति पर भारतीय सन्त मुस्लिमों कवियों की रचनात्मक योगदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी। बेहद विचारणीय है।
एक ओर संघ प्रभावित मीडिया मुसलमानों के प्रति दुराग्रही मानसिकता के तहत दुष्ट और भ्रमित प्रचार प्रसार कर समाज में नफरत का माहौल बना दिया – और दूसरी ओर भारतीय संत मुस्लिम कवियों की श्री राम एवं कृष्ण भक्ति के रचनात्मक योगदान पर शोध करने का ऐलान – यह मन में संशय व कौतूहल पैदा कर रहा है।