आकाशवाणी और हंसराज कॉलेज की साझा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयश्रीराम का उद्घोष।

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की काव्य कृति 'राम की शक्ति पूजा' पर नृत्य प्रस्तुति के दौरान कालेज की बिजली सप्लाई बन्द हो गई और पलों में युवाओं के हाथों से स्नेह की सैकड़ों लाइट जल उठी । पूरा सभागार जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की काव्य कृति ‘राम की शक्ति पूजा’ पर नृत्य प्रस्तुति के दौरान कालेज की बिजली सप्लाई बन्द हो गई और पलों में युवाओं के हाथों से स्नेह की सैकड़ों लाइट जल उठी । पूरा सभागार जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।

आकाशवाणी और हंसराज कॉलेज की साझा सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयश्रीराम का उद्घोष हॉल गूंज उठा।

अंधियार को रोशन किया राम की शक्ति पूजा ने

MPNN-NEWS

 नई दिल्ली – आकाशवाणी दिल्ली की ओर से जी 20 कार्यक्रमो की श्रृंखला में 21 अगस्त को राजधानी दिल्ली के हंसराज कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवा शक्ति को समर्पित ये कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1.30 बजे तक चला ।
दीप प्रज्वलन के साथ ही हंसराज कालेज के पूरे सभागार में धवल आभा फैल गई । सरस्वती वंदना से प्रारंभ ये कार्यक्रम आकाशवाणी और हंसराज कॉलेज की सांस्कृतिक विरासत के सतत् विकास का साक्षी भी बना। दोनों संस्थाओं ने एक दूसरे का स्वागत कर नए भारत के निर्माण को संकल्पित किया। कालेज की प्राचार्या डॉ0 रमा के कुशल निर्देशन और सहायक प्राध्यापक डॉ0 नृत्यगोपाल के संयोजन में छात्र – छात्राओं ने स्वरांजली और कत्थक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कॉलेज ने जी -20 की अध्यक्षीय सार्थकता को अपनी एक अधिकारिक उपस्थिति से साकार भी किया। अमेरिका, यूरोप, कनाडा, अर्जेंटीना, जर्मनी, सऊदी अरब, जापान और भारत के प्रतिनिधि और अध्यक्षीय प्रतिनिधित्व को मंच पर जीवंत भी किया। ये रंगारंग कार्यक्रम तब और जगमग हो उठा, जब सुश्री शालिनी चतुर्वेदी और साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की काव्य कृति ‘राम की शक्ति पूजा’ पर नृत्य प्रस्तुति के दौरान कालेज की बिजली सप्लाई बन्द हो गई और पलों में युवाओं के हाथों से स्नेह की सैकड़ों लाइट जल उठी । पूरा सभागार जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। आकाशवाणी के अधिकारियों के सामने ऐसी दुविधाएं अक्सर आती हैं । सभी कार्यक्रम अधिकारियों, अभिनय श्रीवास्तव, रश्मि कुकरेती, नितीश अरोड़ा, स्पर्शिता श्रीवास्तव, नीलम मल्कानिया ने ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से इस अंधियार को पल में रोशन कर दिया । मंच पर फिर से राम की शक्ति पूजा जीवंत हो उठी । कालेज की प्रस्तुति पर एक प्रतियोगिता भी रखी गई ।
अंत में सभी विजेताओं , प्रतिभागी कलाकारों और छात्रों को जी-20 किट देकर सम्मानित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.