आईएमआईएम का ओखला विहार, त्रिलोकपुरी में आमसभा एवं पटपड़गंज में कार्यालय का उद्घाटन।
मजलिस का पहला उद्देश्य संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है - कलीम हफ़ीज़
मजलिस का पहला उद्देश्य संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है – कलीम हफ़ीज़
एमआईएम का ओखला विहार, त्रिलोकपुरी में आमसभा एवं पटपड़गंज में कार्यालय का उद्घाटन।
मजलिस का पहला उद्देश्य संविधान को बचाना और लोकतंत्र की रक्षा करना है – कलीम हफ़ीज़
नई दिल्ली- लोकतंत्र तभी रहेगा जब देश में संविधान जीवित रहेगा। इसलिए इन दोनों की सुरक्षा मजलिस की पहली प्राथमिकता है। हालांकि लोकतंत्र की जरूरत सभी को है, लेकिन मुसलमानों और दलितों के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि देश में लोकतंत्र बना रहे। फासीवादी ताकतें संविधान को बदलना चाहती हैं और तानाशाही लाना चाहती हैं। ये विचार कलीम अल-हफीज, अध्यक्ष, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन, दिल्ली ने व्यक्त किए। वह तरलोकपुरी और पटपड़गंज में मजलिस कार्यालयों के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कलीम अल-हफीज ने कहा कि बीजेपी ने तीनों एमसीडी में बड़े घोटाले किए हैं, बीजेपी डीएमसी स्कूलों में जनता का ध्यान हटाने के लिए ड्रेस और वर्दी का अलोकतांत्रिक आदेश जारी करने में विफल रही है। इससे मासूम बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा। जब लोग काम नहीं करते हैं और उन्हें लोगों से नाराज होने का खतरा होता है, तो वे धर्म का इस्तेमाल करते हैं। मजलिस ने राजनीति में धर्म के इस्तेमाल की निंदा की। दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों के लिए बयान जारी किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षदों को भी बीजेपी के इस कदम का खुलकर विरोध करना चाहिए. स्कूल यूनिफॉर्म के नाम पर किसी की भी धार्मिक पहचान नहीं मिट सकती। राष्ट्रपति ने कहा कि दलितों और मुसलमानों को एक साथ आना चाहिए तभी उनकी समस्याओं का समाधान हो सकता है. दलित नेता राज कुमार ढलवार ने कहा कि दिल्ली के शोषितों को एकजुट होकर जुल्म से लड़ना होगा. वर्तमान सरकार शराब पीकर हमें गुमराह कर रही है। प्रसिद्ध कवि और मजलिस के सचिव राजीव रियाज ने कहा कि मानसिक शक्तियां शासन करना अपना कर्तव्य मानती हैं। बाबा भीम राव अंबेडकर भारत के संविधान में हमारे लिए आरक्षित अधिकारों को समाप्त करना चाहते हैं। कार्यक्रम को सामाजिक एवं सांस्कृतिक विंग के संयोजक कासिम उस्मानी, ईडीएमसी प्रभारी शाह आलम, एसडीएमसी प्रभारी अनवर इकबाल नकवी और स्थानीय लोगों ने भी संबोधित किया.बैठक में अध्यक्ष अब्बास मलिक और वार्ड अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मजलिस के लिए लोगों के दिलों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था।
अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी
मीडिया प्रभारी
8287421080
Comments are closed.